Get App

म्युचुअल फंड्स ने फरवरी में IT और नए जमाने के टेक शेयरों की खरीदारी, बैंकों में की बिकवाली

फरवरी में एमएफ की तरफ से 'BUY' आईटी 'Sell' बैंक का ट्रेंड देखने को मिला। ये इस बात का संकेत है कि निफ्टी बैंक और निफ्टी आईटी में इस कैलेंडर ईयर में ट्रेंड बदलता दिखा है। पिछले साल के आउट परफॉर्मेंश के विपरीत इस साल बैंक निफ्टी अब तक 6 फीसदी टूट चुका है। बैंकों के मार्जिन में गिरावट चिंता का सबसे बड़ा मुद्दा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2023 पर 4:06 PM
म्युचुअल फंड्स ने फरवरी में IT और नए जमाने के टेक शेयरों की खरीदारी, बैंकों में की बिकवाली
फरवरी महीनों में म्यूचुअल फंडों ने अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राजेज और अंबुजा सीमेंट में बिकवाली की है। जबकि इसी दौरान एसीसी में 110 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। कई बड़े फंड हाउसों ने अदाणी पोर्ट में अपनी पोजीशन हल्की की है

नुवामा रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक घरेलू म्यूचुअल फंडों ने फरवरी महीने में ICICI Bank, Bank of Baroda, State Bank of India और Bajaj Finance के 4360 करोड़ रुपये रुपये के शेयरों की बिक्री की है। इसी अवधि में घरेलू म्यूचुअल फंडों ने नए जमाने की इंटरनेट आधारित टेक्नोलॉजी कंपनियों में खरीदारी की। इन्होंने पेटीएम और डिलीवरी में जोरदार खरीदारी की है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि आईटी कंपनियों ने म्यूचुअल फंडों ने Tech Mahindra, Coforge,LTIMindtree और HCL Technologies में 3420 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।

फरवरी में एमएफ की तरफ से 'BUY' आईटी 'Sell' बैंक का ट्रेंड देखने को मिला। ये इस बात का संकेत है कि निफ्टी बैंक और निफ्टी आईटी में इस कैलेंडर ईयर में ट्रेंड बदलता दिखा है। पिछले साल के आउट परफॉर्मेंश के विपरीत इस साल बैंक निफ्टी अब तक 6 फीसदी टूट चुका है। बैंकों के मार्जिन में गिरावट चिंता का सबसे बड़ा मुद्दा है। इस बीच आईटी इंडेक्स 2022 में हुई जोरदार पिटाई के बाद 2023 में अब तक 4.4 फीसदी की तेजी हासिल कर चुका है।

म्यूचुअल फडों ने फरवरी महीने में पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी 197 कम्युनिकेशन में 230 कोरड़ रुपये की खरीदारी की है। जबकि Delhivery में 130 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। तीसरी तिमाही में इन दोनों कंपनियों का घाटा कम होने से निवेशकों की रुचि इन स्टॉक्स में बढ़ी है। वास्तव में पेटीएम ने तो तीसरी तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट हासिल किया है। कंपनी ने यह उपलब्धि अपने पूर्व आकलन के तीन तिमाही पहले हासिल कर ली है। बता दें कि तीसरी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद पीटीएम के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। यह 524 रुपये से बढ़कर 705 रुपये तक आया। हालांकि उसके बाद यह शेयर फिर ठंडा हुआ है। इस समय 570 रुपये के आसापास दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें