हाल के दिनों में इक्विटी बाजार ने कई निवेशकों को अपनी ओर खींचा है। ज्यादातर लोग स्मॉल कैप, मिड कैप, लार्ज कैप, फ्लेक्सी और बैलेंस्ड जैसी अलग-अलग म्यूचुअल फंड स्कीमों के जरिए निवेश कर रहे हैं। लेकिन, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते समय कुछ आम गलतियां हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए। पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट ने कुछ ऐसी ही बड़ी गलतियों के बारे में बताया है।