मार्च 2020 के आई भारी रैली के बाद पिछले 1 महीने से भारतीय बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि अब तक चुनिंदा लॉर्जकैप शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपने निवेशकों को मालामाल किया है। यहां हम म्यूचुअल फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल ऐसे टॉप लॉर्जकैप शेयरों की सूची दे रहे हैं जिनमें पिछले 1 साल में 400 फीसदी की तेजी देखने को मिली। ये आंकड़े AMFI के मार्केट कैप क्लासिफिकेशन पर आधारित है।