स्टॉक मार्केट की हाल की उठापटक में आईटी शेयरों को सबसे ज्यादा मार सहनी पड़ी है। आईटी सेक्टर में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंडों स्कीमों पर भी इस पिटाई का असर देखने को मिला है। 2022 में अब तक टेक्नोलॉजी सेक्टर फंडों में 22.78 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि इसी अवधि में फ्लेक्सी कैप फंडों में 1.31 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। यहां दिए गए आंकड़ें Value Research के विवरण पर आधारित हैं।