Get App

आईटी शेयरों की जबरदस्त पिटाई, एक्पर्ट्स से जानिए कितना सुरक्षित है इनमें निवेश करना

आईटी सेक्टर में भारत की कुछ बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं। इनमें से तमाम कंपनियों की बैलेंसशीट और अर्निंग ग्रोथ काफी अच्छी स्थिति में है। इनको कैश जेनरेटिंग मशीन भी माना जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 24, 2022 पर 1:18 PM
आईटी शेयरों की जबरदस्त पिटाई, एक्पर्ट्स से जानिए कितना सुरक्षित है इनमें निवेश करना
2022 में अब तक टेक्नोलॉजी सेक्टर फंडों में 22.78 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि इसी अवधि में फ्लेक्सी कैप फंडों में 1.31 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है

स्टॉक मार्केट की हाल की उठापटक में आईटी शेयरों को सबसे ज्यादा मार सहनी पड़ी है। आईटी सेक्टर में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंडों स्कीमों पर भी इस पिटाई का असर देखने को मिला है। 2022 में अब तक टेक्नोलॉजी सेक्टर फंडों में 22.78 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि इसी अवधि में फ्लेक्सी कैप फंडों में 1.31 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। यहां दिए गए आंकड़ें Value Research के विवरण पर आधारित हैं

गौरतलब है कि पिछले साल आईटी सेक्टर तमाम निवेशकों का आंख का तारा बना हुआ था। आइए जानते हैं हाल की गिरावट के बाद टेक्नोलॉजी सेक्टर पर क्या होना चाहिए हमारा नजरिया?

महंगा हुआ वैल्यूएशन

आईटी सेक्टर में भारत की कुछ बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं। इनमें से तमाम कंपनियों की बैलेंसशीट और अर्निंग ग्रोथ काफी अच्छी स्थिति में है। इनको कैश जेनरेटिंग मशीन भी माना जाता है। हालांकि कोविड महामारी के दौरान आईटी शेयरों में आई जबरदस्त खरीदारी के कारण अब इनका वैल्यूएशन काफी महंगा हो गया है। 04 जनवरी 2022 को निफ्टी आईटी इंडेक्स का प्राइस टू अर्निंग मल्टीप्ल 39.58 गुने पर पहुंच गया था। भारतीय आईटी स्टॉक ग्लोबल स्तर पर आईटी को लेकर बने पॉजिटिव सेगमेंट के कारण कोविड काल में अपने हाई पर पहुंच गए। लेकिन 2022 में ही स्थितियां बदलनी भी शुरु हुईं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें