इक्विटी बाजार धैर्य बनाए रखने वाले निवेशकों को निराश नहीं करता। इक्विटी बाजार में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करके ही अच्छे पैसे बनाए जा सकते हैं। Marcellus Investment Managers के फाउंडर और चीफ इनवेस्टमेंट ऑफीसर सौरभ मुखर्जी ने हाल ही में मुबंई में हुए PMS बाजार के PMS&AIF समिट में कहा था कि पिछले 20 और 30 साल में भारत लंबी अवधि में सबसे ज्यादा रिटर्न (डॉलर में) देने वालों की सूचि में क्रमश: दूसरे और पांचवे नंबर पर है। भारतीय इक्विटी बाजार की तेजी से इक्विटी म्यूचुअल फंडों को अच्छा फायदा हुआ है। भारत की 40 लाख करोड़ रुपए की एमएफ इंडस्ट्री में ऐसी 31 इक्विटी डाइवर्सिफाइड स्कीम हैं जिन्होंने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। यहां हम ऐसे इक्विटी डायवर्सिफाइड फंडों की सूचि दे रहें जिन्होंने पिछले 25 वर्षों में एसआईपी के जरिए किए गए निवेश की धनराशि को 28 गुना तक कर दिया है। इस स्टोरी को पढ़ते समय इस बात को ध्यान में रखें कि पिछला प्रदर्शन भविष्य के परिणामों का संकेत नहीं है। (स्रोत: एसीईएमएफ)