Get App

Mutual Fund News: इन 10 स्मॉलकैप स्टॉक्स पर आया म्यूचुअल फंड्स का दिल, मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Mutual Fund News: मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड्स (MAAFs) का पैसा न सिर्फ इक्विटी में लगाया जाता है बल्कि गोल्ड एसेट क्लास में भी निवेश होता है। इस कैटेगरी का 46 फीसदी पैसा लॉर्ज, 11 फीसदी मिडकैप और 6 फीसदी स्मॉलकैप स्टॉक्स में लगा हुआ है। मिडडकैप औप स्मॉलकैप स्टॉक्स के दम पर इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यहां 10 ऐसे स्मॉलकैप स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही हैं जिनमें मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड्स के पैसे लगे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 26, 2024 पर 11:14 AM
Mutual Fund News: इन 10 स्मॉलकैप स्टॉक्स पर आया म्यूचुअल फंड्स का दिल, मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स में डेट और इक्विटी का अनुपात बाजार की परिस्थितियों के हिसाब से ऊपर-नीचे होता है।

Mutual Fund News: म्यूचुअल फंड की हाइब्रिड कैटेगरी मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड्स (MAAFs) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसका पैसा न सिर्फ इक्विटी में लगाया जाता है बल्कि गोल्ड एसेट क्लास में भी निवेश होता है। इसका पैसा इक्विटी, डेट, गोल्ड और सिल्वर के ईटीएफ और रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) और इंफ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvIT) में लगाया जाता है। जो एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स होते हैं, उसमें 65-80 फीसदी शेयरों में लगाया जाता है जबकि बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स में डेट और इक्विटी का अनुपात बाजार की परिस्थितियों के हिसाब से ऊपर-नीचे होता है।

अब मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड्स की बात करें तो जुलाई के आंकड़ों के मुताबिक इसके तहत शेयरों में 37-71 फीसदी पैसा लगाया जाता है और हर प्रकार की कंपनियों यानी लॉर्ज से लेकर स्मॉलकैप में निवेश होता है। इस कैटेगरी का 46 फीसदी पैसा लॉर्ज, 11 फीसदी मिडकैप और 6 फीसदी स्मॉलकैप स्टॉक्स में लगा हुआ है। मिडडकैप औप स्मॉलकैप स्टॉक्स के दम पर इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यहां 10 ऐसे स्मॉलकैप स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही हैं जिनमें मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड्स के पैसे लगे हैं। ये आंकड़ें ACEMF के 31 जुलाई तक के डेटा के हिसाब से हैं।

RBL Bank

आरबीएल बैंक में 5 फंडों का पैसा लगा हुआ है। फिलहाल यह 227.05 रुपये के भाव पर है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 11 जनवरी 2024 को यह एक साल के हाई 300.50 रुपये और 14 अगस्त 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 205 रुपये पर था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें