Mutual Fund News: म्यूचुअल फंड की हाइब्रिड कैटेगरी मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड्स (MAAFs) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसका पैसा न सिर्फ इक्विटी में लगाया जाता है बल्कि गोल्ड एसेट क्लास में भी निवेश होता है। इसका पैसा इक्विटी, डेट, गोल्ड और सिल्वर के ईटीएफ और रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) और इंफ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvIT) में लगाया जाता है। जो एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स होते हैं, उसमें 65-80 फीसदी शेयरों में लगाया जाता है जबकि बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स में डेट और इक्विटी का अनुपात बाजार की परिस्थितियों के हिसाब से ऊपर-नीचे होता है।