Mutual Fund News: सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश की बजाय म्यूचुअल फंड में निवेश कर स्टॉक मार्केट की तेजी का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए अब हर महीने महज 99 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC Mutual Fund) ने हाल ही में 100 रुपये से एसआईपी शुरू करने का विकल्प दिया था तो अब मिरे एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) ने एक को छोड़ अपनी बाकी सभी म्यूचुअल फंड स्कीमों में 99 रुपये से एसआईपी शुरू करने का फैसला किया है। यह मंथली और तिमाही एसआईपी फ्रीक्वेंसी के लिए लागू होगा यानी कि हर महीने या हर तीन महीने में एक स्कीम को छोड़ बाकी सभी स्कीमों में महज 99 रुपये से ही एसआईपी शुरू कर सकते हैं।
