Mutual Funds: इक्विटी म्यूचुअल फंडों में 2024 में लगभग चार लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ। यह राशि इससे पिछले साल के मुकाबले दोगुने से भी अधिक है, जो निवेशकों के मजबूत भरोसे को दिखाता है। साथ ही निवेशक अब सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये लंबी अवधि के निवेश को अधिक अहमियत दे रहे हैं। हालांकि, 2024 में मजबूत प्रदर्शन के बावजूद 2025 के लिए आउटलुक थोड़ा सतर्क नजर आ रहा है।
