Get App

Mutual Funds : जुलाई में इक्विटी एमएफ में 42% घटा इनफ्लो, मार्केट में उतार-चढ़ाव से कमजोर हुआ सेंटीमेंट

एसआईपी (SIP) के जरिये निवेश जुलाई में मामूली घटकर 12,139 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले महीने 12,275 करोड़ रुपये रहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2022 पर 5:23 PM
Mutual Funds : जुलाई में इक्विटी एमएफ में 42% घटा इनफ्लो, मार्केट में उतार-चढ़ाव से कमजोर हुआ सेंटीमेंट
31 जुलाई, 2022 तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए एसेट अंडर मैनेजमेंट बढ़कर 37.74 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक महीने पहले तक 35.64 लाख करोड़ रुपये था

Mutual Funds : स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव से इनवेस्टर्स के सेंटीमेंट को तगड़ा झटका लगा है। जुलाई मेंइक्विटी म्यूचुअल फंड्स में नेट इनफ्लो (यानी निकासी से ज्यादा निवेश) 42 फीसदी घटकर 8,898 करोड़ रुपये रह गया, जो जून में 15,497 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों से यह बात सामने आई है।

एसेट अंडर मैनेजमेंट बढ़ा

31 जुलाई, 2022 तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए एसेट अंडर मैनेजमेंट बढ़कर 37.74 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक महीने पहले तक 35.64 लाख करोड़ रुपये था। वहीं जुलाई में डेट फंड्स (debt funds) में 4,930 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो दर्ज किया गया, जबकि पिछले महीने 92,247 करोड़ रुपये का आउटफ्लो दर्ज किया गया था।

एसआईपी अकाउंट्स की संख्या बढ़ी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें