डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेशिंयल सर्विस कंपनी PhonePe ने सेबी में म्यूचुअल फंड लाइसेंस के लिए अर्जी दाखिल की है। सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक Flipkart के निवेश वाले PhonePe Private Ltd ने 31 दिसंबर 2021 को म्यूचुअल फंड लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। यह भी बतातें चलें Flipkart के को-फाउंडर सचिन बंसल, नावी म्यूचुअल फंड (Navi Mutual Fund) के फाउंडर है जिसकी एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट अक्टूबर-दिसंबर 2021 की अवधि में 92,959.98 करोड़ रुपये थी।