Get App

Quant Mutual Fund का क्या है पूरा मामला? फ्रंट-रनिंग मामले में इससे पहले इन म्यूचुअल फंड पर भी हो चुकी है कार्रवाई

संदीप टंडन के मालिकान हक वाले क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) के खिलाफ मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने फ्रंट-रनिंग के संदेह में कार्रवाई की है। SEBI ने कंपनी के के मुंबई मुख्यालय और हैदराबाद ऑफिसो में तलाशी और जब्ती अभियान चलया। जांच में क्वांट के डीलरों और सहयोगियों से पूछताछ की गई है, और कथित फ्रंट-रनिंग गतिविधियों से 20 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 24, 2024 पर 12:22 PM
Quant Mutual Fund का क्या है पूरा मामला? फ्रंट-रनिंग मामले में इससे पहले इन म्यूचुअल फंड पर भी हो चुकी है कार्रवाई
क्वांट म्यूचुअल फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) करीब 84,000 करोड़ है

संदीप टंडन के मालिकाना हक वाले क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) के खिलाफ मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने फ्रंट-रनिंग के संदेह में कार्रवाई की है। SEBI ने कंपनी के के मुंबई मुख्यालय और हैदराबाद ऑफिसो में तलाशी और जब्ती अभियान चलया। जांच में क्वांट के डीलरों और सहयोगियों से पूछताछ की गई है, और कथित फ्रंट-रनिंग गतिविधियों से 20 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है।

इस बीच Quant MF ने एक बयान में कहा कि वह नियामकीय जांच में पूरी तरह से सहयोग करेगा। फंड हाउस ने कहा कि वह SEBI को सभी जरूरी डेटा उपलब्ध कराएगा और पारदर्शिता बनाए रखेगा। क्वांट म्यूचुअल फंड ने इसके साथ निवेशकों को निवेशकों को बेहतर रिस्क-एडजस्टमेंट रिटर्न देने के अपने लक्ष्य को दोहराया और हितधारकों को नियामकीय अनुपालन और पारदर्शिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का भरोसा दिया।

Quant Mutual Fund के बारे में

क्वांट म्यूचुअल फंड, देश की सबसे तजी से बढ़ने वाली एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) में से एक है। फिलहाल यह करीब 27 म्यूचुअल फंड स्कीमों को मैनेज करती है और इसका कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) करीब 84,000 करोड़ है। इसके पास 79 लाख फोलियो हैं। क्वांट म्यूचुअल फंड के AUM और फोलियो संख्या में पिछले कुछ सालों में तेजी से उछाल आया है। इसे नीचे दिए टेबल में भी देखा जा सकता है-

समय AUM (₹करोड़) फोलियो
दिसंबर-19 ₹166 करोड़ 19,829
दिसंबर-20 ₹488 करोड़ 58,737
दिसंबर-21 ₹5,455 करोड़ 6,79,559
दिसंबर-22 ₹17,228 करोड़ 19,39,220
मई-24 ₹84,000+ करोड़ 79,00,000

सब समाचार

+ और भी पढ़ें