Get App

पिछले महीने SIP में रिकॉर्ड निवेश, इक्विटी म्यूचुअल फंड में बढ़ा निवेशकों का रूझान, लेकिन इस वजह से डेट स्कीम्स से निकासी

म्यूचु्अल फंड इंडस्ट्री के लिए पिछला महीना बेहतरीन रहा और एसआईपी में निवेश रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 10, 2022 पर 10:12 PM
पिछले महीने SIP में रिकॉर्ड निवेश, इक्विटी म्यूचुअल फंड में बढ़ा निवेशकों का रूझान, लेकिन इस वजह से डेट स्कीम्स से निकासी
पिछले महीने SIP में मासिक आधार पर 2 फीसदी निवेश आया और यह 12976 करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए पिछला महीना बेहतरीन रहा और एसआईपी में निवेश रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। देश में म्यूचुअल फंड सेक्टर की नियामक संस्था एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने SIP में मासिक आधार पर 2 फीसदी निवेश आया और यह 12976 करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। पूरी इंडस्ट्री की बात करें तो मासिक आधार पर एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) सितंबर में 0.87 फीसदी बढ़कर 39.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इक्विटी म्यूचुअल फंड को लेकर बढ़ा रूझान

सितंबर महीने में इक्विटी म्यूचु्अल फंडों में निवेश मासिक आधार पर 130 फीसदी बढ़कर 14100 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक महीने पहले अगस्त 2022 में यह आंकड़ा 6120 करोड़ रुपये था जो 10 महीने का निचला स्तर था। इक्विटी योजनाओं में निवेश ऐसे समय में बढ़ा जब बाजार में गिरावट थी और निफ्टी 50 में तीन फीसदी से अधिक गिरावट थी। जुलाई में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 8898 करोड़ रुपये, जून में 15,498 करोड़ रुपये, मई में 18529 करोड़ रुपये और अप्रैल में 15890 करोड़ रुपये निवेशकों ने डाले थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें