Get App

ELSS : टैक्स सेविंग के साथ 23% तक का दमदार रिटर्न, ये हैं 8 टॉप Tax Saving Funds

Tax saving equity funds : टैक्स सेविंग स्कीम्स के रूप में चर्चित इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स (ELSS) में बीते पांच साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले फंड ने 22.75 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि सबसे खराब प्रदर्शन वाले फंड ने 4.78 फीसदी रिटर्न दिया है। रिटर्न में इतने ज्यादा अंतर से लगातार परफॉर्म करने वाले फंड को चुनने की अहमियत का पता चलता है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Dec 14, 2022 पर 4:59 PM
ELSS : टैक्स सेविंग के साथ 23% तक का दमदार रिटर्न, ये हैं 8 टॉप Tax Saving Funds
अगर इनवेस्टर्स लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो ईएलएसएस एक अच्छा विकल्प हो सकता है

Tax saving equity funds : टैक्स सेविंग स्कीम्स के रूप में चर्चित इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स (ELSS) में बीते पांच साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले फंड ने 22.75 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि सबसे खराब प्रदर्शन वाले फंड ने 4.78 फीसदी रिटर्न दिया है। रिटर्न में इतने ज्यादा अंतर से लगातार परफॉर्म करने वाले फंड को चुनने की अहमियत का पता चलता है। ELSS में आपका निवेश तीन साल के लिए लॉक रहता है। अगर इनवेस्टर्स लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो ईएलएसएस एक अच्छा विकल्प हो सकता है। मनीकंट्रोल ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले ईएलएसएस को चुनने के लिए एसआईपी के प्रदर्शन पर गौर किया है। इसमें सिर्फ कम से कम 500 करोड़ रुपये कॉर्पस और 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड वाली स्कीम्स पर विचार किया गया है। डेटा स्रोत : ACEMF

क्वांट टैक्स प्लान

Quant Tax Plan :  यह स्कीम लार्ज, मिड और स्माल साइज की कंपनियों के शेयरों में निवेश के साथ डायवर्सिफाइड इक्विटी पोर्टफोलियो की पेशकश करती है। स्कीम का ईएलएसएस स्कीम्स में सबसे ज्यादा 2.62 फीसदी का एक्सपेंस रेश्यो है। इस सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली स्कीम का प्रबंधन अंकित पांडे और वासव सहगल कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें