Get App

₹48 लाख करोड़ की Mutual Fund इंडस्ट्री में एक और प्लेयर की एंट्री! SEBI से मिली 'शुरुआती' मंजूरी

Mutual Fund News: म्युचुअल फंड का दायरा और बढ़ता जा रहा है। 48 लाख करोड़ रुपये की इस इंडस्ट्री में कंपनियों की भी दिलचस्पी बढ़ रही है और धड़ाधड़ सेबी के पास आवेदन कर रही हैं। इसी कड़ी में अब पोर्टफोलियो मैनेजमेंट कंपनी यूनीफाई कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड भी म्युचुअल फंड बिजनेस में एंट्री कर रही है। इसे SEBI से इन-प्रिंसिपल यानी प्रोविजिनल मंजूरी मिल चुकी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 21, 2023 पर 9:55 AM
₹48 लाख करोड़ की Mutual Fund इंडस्ट्री में एक और प्लेयर की एंट्री! SEBI से मिली 'शुरुआती' मंजूरी
भारतीय म्युचुअल फंड इंडस्ट्री करीब 48 लाख करोड़ रुपये की है और इसमें पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (PMS) तेजी से आ रही हैं।

Mutual Fund News: म्युचुअल फंड का दायरा और बढ़ता जा रहा है। 48 लाख करोड़ रुपये की इस इंडस्ट्री में कंपनियों की भी दिलचस्पी बढ़ रही है और धड़ाधड़ सेबी के पास आवेदन कर रही हैं। इसी कड़ी में अब पोर्टफोलियो मैनेजमेंट कंपनी यूनीफाई कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड भी म्युचुअल फंड बिजनेस में एंट्री कर रही है। इसे बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से इन-प्रिंसिपल यानी प्रोविजिनल मंजूरी मिल चुकी है। सेबी की वेबसाइट पर 30 सितंबर 2023 तक के म्युचुअल फंड एप्लीकेशंस के स्टेटस के मुताबिक यूनीफाई ने 31 दिसंबर 2020 को म्युचुअल फंड के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था।

2001 में बनी थी Unifi Capital

वर्ष 2001 में बनी चेन्नई की यूनीफाई कैपिचल लॉन-ओनली इंडिया सेंट्रिक फंड मैनेजर है। देश के 22 राज्यों में करीब 10 हजार पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) और अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड्स (AIF) क्लाइंट्स के दम पर इसका एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 20,400 करोड़ रुपये का है। यूनीफाई कैपिटल के फाउंडर, एमडी और चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर के शरत रेड्डी का कहना है कि म्युचुअल फंड निवेशकों को अलग-अलग तरीके की स्ट्रैटेजी वाले निवेश विकल्प मुहैया कराया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें