म्यूचुअल फंड ऐसे निवेश साधन हैं जो कई इंवेस्टर्स के पैसों को एक साथ जमा करते हैं और फिर उस राशि का उपयोग बॉन्ड, स्टॉक या दोनों को मिलाकर सिक्योरिटीज खरीदने के लिए करते हैं। प्रोफेशनल फंड मैनेजर इन म्यूचुअल फंड को मैनेज करते हैं। म्यूचुअल फंड को मुख्य रूप से उनकी एसेट्स और निवेश के उद्देश्यों के आधार पर 5 कैटेगरी में डिवाइड किया जाता है। आइए अलग-अलग प्रकार के म्यूचुअल फंड को थोड़ा और विस्तार से समझें।