न्यूयॉर्क शेयर मार्केट का नैस्डेक कंपोजिट इंडेक्स (Nasdaq Composite Index) शुक्रवार को गिरावट के साथ चार्ट पर "डेथ क्रॉस (Death Cross)" फार्मेशन में आ गया है, जिससे शेयर बाजार ट्रेडर अशुभ मानते हैं। अप्रैल 2020 के बाद यह पहला मौका है, जब नैस्डेक कंपोजिट इंडेक्स "डेथ क्रॉस" फार्मेशन में आया है। उस वक्त कोरोना महामारी के चलते अमेरिकी शेयरों में भारी गिरावट देखी गई थी।