Natco Pharma Share Price: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की कमजोर नतीजों के बाद शुक्रवार को NATCO फार्मा के शेयर के भाव में 10 प्रतिशत की गिरावट नजर आई। एक दिन पहले गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत की गिरावट आई थी। दिसंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 37.75 प्रतिशत की गिरावट की सूचना देने के बाद शुक्रवार सुबह लगभग 10:40 बजे स्टॉक एनएसई पर 10.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 875.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। इससे एक दिन पहले गुरुवार 13 फरवरी को बीएसई पर स्टॉक 19.99 प्रतिशत गिरकर 973.40 रुपये पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में यह 973.35 रुपये की लोअर सर्किट लिमिट तक पहुंच गया। एनएसई पर यह 19.99 प्रतिशत टूटकर 975.05 रुपये पर पहुंच गया, जो इसकी लोअर सर्किट लिमिट है।
