Navin Fluorine Share Price: स्पेशल्टी केमिकल कंपनी नवीन फ्लोरीन के शेयर आज धमाकेदार तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा ढाई गुना से अधिक बढ़ा था। धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर निवेशक इसके शेयरों की खरीदारी के लिए टूट पड़े और इसने रॉकेट की स्पीड पकड़ ली। निवेशकों के जोश पर यह 15% से अधिक उछल पड़ा जोकि मार्च 2020 के बाद से इंट्रा-डे में इसकी सबसे बड़ी तेजी है। फिलहाल बीएसई पर यह 14.34% की बढ़त के साथ ₹5689.60 पर पहुंच गया। इंट्रा-डे में यह 15.51% के उछाल के साथ ₹5747.95 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। पिछले साल 31 दिसंबर 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 3183.20 पर था। अब आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 29 एनालिस्ट्स में से 20 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है तो चार ने होल्ड और पांच ने सेल रेटिंग दी है।
