Nazara Share Price: गेमिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) के शेयर आज 7 फीसदी से ऊपर उछल गए। इसके शेयरों में यह खरीदारी सब्सिडियरी की एक खरीदारी के चलते है। कंपनी ने इस खरीदारी के बारे में एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक नजारा टेक की सब्सिडियरी ने एक गेम मार्केटिंग एजेंसी की 100 फीसदी हिस्सेदारी यानी पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके चलते शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 5.65 फीसदी की बढ़त के साथ 869.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 879.15 रुपये तक पहुंच गया था।