Get App

Nazara के शेयर 7% भागे, सब्सिडियरी की शॉपिंग ने बढ़ाया निवेशकों का जोश

Nazara Share Price: गेमिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) के शेयर आज 7 फीसदी से ऊपर उछल गए। इसके शेयरों में यह खरीदारी सब्सिडियरी की एक खरीदारी के चलते है। कंपनी ने इस खरीदारी के बारे में एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है। इसके चलते शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। जानिए कि यह कैसी खरीदारी है और इससे पॉजिटिव असर क्यों पड़ा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 05, 2023 पर 4:37 PM
Nazara के शेयर 7% भागे, सब्सिडियरी की शॉपिंग ने बढ़ाया निवेशकों का जोश
नजारा टेक (Nazara Tech) की सिंगापुर सब्सिडियरी NODWIN Gaming ने गेम मार्केटिंग एजेंसी पब्लिशमी (PublishME) को खरीद लिया है।

Nazara Share Price: गेमिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) के शेयर आज 7 फीसदी से ऊपर उछल गए। इसके शेयरों में यह खरीदारी सब्सिडियरी की एक खरीदारी के चलते है। कंपनी ने इस खरीदारी के बारे में एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक नजारा टेक की सब्सिडियरी ने एक गेम मार्केटिंग एजेंसी की 100 फीसदी हिस्सेदारी यानी पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके चलते शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 5.65 फीसदी की बढ़त के साथ 869.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 879.15 रुपये तक पहुंच गया था।

किस गेम मार्केटिंग एजेंसी का मिला मालिकाना हक

नजारा टेक की सिंगापुर सब्सिडियरी NODWIN Gaming ने गेम मार्केटिंग एजेंसी पब्लिशमी (PublishME) को खरीद लिया है। यह सौदा करीब 20 लाख डॉलर में हुआ और नोडविन (NODWIN) ने इसे नजारा टेक और ओजगुल ओजाल्प (Ozgur Ozalp) से खरीदा है। नोडविन गेमिंग के को-फाउंडर और एमडी अक्षत राठी का कहना है कि इस खरीदारी से लीडिंग गेमिंग और ईस्पोर्स्टस मीडिया कंपनी के रूप में ढेर सारे अवसर खुलेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें