Get App

दो महीने में दूसरी बार फंड जुटाने की योजना, 8% चढ़ गए Nazara Tech के शेयर

गेमिंग कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) पैसे जुटाने की योजना बना रही है और ऐसा दो महीने में दूसरी बार हो रहा है। इस योजना के खुलासे पर आज कंपनी के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई और इंट्रा-डे में यह 8 फीसदी से अधिक उछल गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 31, 2023 पर 3:36 PM
दो महीने में दूसरी बार फंड जुटाने की योजना, 8% चढ़ गए Nazara Tech के शेयर
Nazare Tech एक गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसकी मौजूदगी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका जैसे उभरते और मजबूत वैश्विक बाजारों में भी है।

गेमिंग कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) पैसे जुटाने की योजना बना रही है और ऐसा दो महीने में दूसरी बार हो रहा है। इस योजना के खुलासे पर आज कंपनी के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई और इंट्रा-डे में यह 8 फीसदी से अधिक उछलकर बीएसई पर 814.30 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 3.30 फीसदी के उछाल के साथ 776.55 रुपये के भाव (Nazara Tech Share Price) पर बंद हुआ है। इसके शेयर करीब ढाई साल पहले लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह 1101 रुपये के भाव पर जारी हुआ था।

पैसे जुटाने को लेकर अब नई योजना क्या है

नजारा टेक इससे पहले जुलाई में इक्विटी शेयर जारी करके पैसे जुटाने का फैसला किया था। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को 30 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये करने को मंजूरी दी थी। अब कंपनी ने 30 अगस्त को फिर पूंजी जुटाने की योजना के बारे में जानकारी दी। कंपनी प्रिफरेंशियल बेसिस पर इक्विटी शेयर जारी कर पैसे जुटाना चाहती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें