गेमिंग कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) पैसे जुटाने की योजना बना रही है और ऐसा दो महीने में दूसरी बार हो रहा है। इस योजना के खुलासे पर आज कंपनी के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई और इंट्रा-डे में यह 8 फीसदी से अधिक उछलकर बीएसई पर 814.30 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 3.30 फीसदी के उछाल के साथ 776.55 रुपये के भाव (Nazara Tech Share Price) पर बंद हुआ है। इसके शेयर करीब ढाई साल पहले लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह 1101 रुपये के भाव पर जारी हुआ था।