Get App

Nazara Tech Block Deal: ₹190 करोड़ के शेयरों की हुई खरीद-बिक्री, कीमत ने 7% उछलकर छुआ 52 वीक का नया हाई

Nazara Technologies Share Price: इससे पहले 2 जून से 6 जून के बीच रेखा झुनझुनवाला ने कंपनी के 17.38 लाख शेयर बेचे थे। नजारा टेक में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 8.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 5:03 PM
Nazara Tech Block Deal: ₹190 करोड़ के शेयरों की हुई खरीद-बिक्री, कीमत ने 7% उछलकर छुआ 52 वीक का नया हाई
अब रेखा झुनझुनवाला की नजारा टेक में हिस्सेदारी घटकर 5.07 प्रतिशत रह गई है।

Nazara Technologies Stock Price: 13 जून को गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलोजिज के शेयरों ने 21 सप्ताह की अपनी सबसे बड़ी सिंगल-डे छलांग लगाई। शेयर बीएसई पर 7.4 प्रतिशत तक चढ़कर 1340 रुपये के हाई तक चले गए। यह शेयर का 52 वीक का नया हाई भी है। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 6.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 1327.85 रुपये पर सेटल हुआ। ऐसी खबर है कि कंपनी में एक बड़ी ब्लॉक डील हुई है। CNBC-TV18 के मुताबिक, इसमें लगभग 15.42 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई है। शेयरों की यह संख्या नजारा टेक की 1.77 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। डील की कुल वैल्यू 190 करोड़ रुपये रही। ट्रांजेक्शन 1,227.50 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ।

इससे पहले 2 जून से 6 जून के बीच दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी और उनके पोर्टफोलियो की उत्तराधिकारी रेखा झुनझुनवाला ने कंपनी के 17.38 लाख शेयर बेचे थे। ये शेयर नजारा टेक की लगभग 2 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं। अब रेखा झुनझुनवाला की नजारा टेक में हिस्सेदारी घटकर 5.07 प्रतिशत रह गई है, जो पहले 7.05 प्रतिशत थी।

3 महीनों में नजारा टेक का शेयर 42 प्रतिशत मजबूत

राकेश झुनझुनवाला नजारा टेक के शुरुआती निवेशकों में से एक थे। जून 2022 तिमाही के अंत में उनकी हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से अधिक थी। BSE के डेटा के मुताबिक, पिछले 3 महीनों में नजारा टेक का शेयर 42 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 8.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 11600 करोड़ रुपये है। कंपनी के मार्च 2025 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने शेयर के लिए 1241 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था और रेटिंग 'होल्ड' रखी थी। यह टारगेट क्रॉस हो चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें