Nazara Technologies Stock Price: 13 जून को गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलोजिज के शेयरों ने 21 सप्ताह की अपनी सबसे बड़ी सिंगल-डे छलांग लगाई। शेयर बीएसई पर 7.4 प्रतिशत तक चढ़कर 1340 रुपये के हाई तक चले गए। यह शेयर का 52 वीक का नया हाई भी है। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 6.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 1327.85 रुपये पर सेटल हुआ। ऐसी खबर है कि कंपनी में एक बड़ी ब्लॉक डील हुई है। CNBC-TV18 के मुताबिक, इसमें लगभग 15.42 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई है। शेयरों की यह संख्या नजारा टेक की 1.77 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। डील की कुल वैल्यू 190 करोड़ रुपये रही। ट्रांजेक्शन 1,227.50 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ।