Get App

गोल्ड लोन में एनबीएफसी को बैंकों से मिल रही कड़ी टक्कर, Muthoot Finance का शेयर 6 महीने में 21% टूटा

मुथूट के कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) गोल्ड लोन की 90 फीसदी हिस्सेदारी है। जून तिमाही में कंपनी का एयूएम तिमाही दर तिमाही आधार पर 575 अरब रुपये से घटकर 562 रुपये पर आ गया है। इसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 960 करोड़ रुपये से घटकर 802 करोड़ रुपये रह गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2022 पर 12:29 PM
गोल्ड लोन में एनबीएफसी को बैंकों से मिल रही कड़ी टक्कर, Muthoot Finance का शेयर 6 महीने में 21% टूटा
कोरोना की महामारी के दौरान लोगों की नौकरियां चली गईं और इनकम घट गई। इससे बैंक लोन देने से कतरा रहे थे। ऐसे में लोगों ने पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए गोल्ड लोन लिए।

Muthoot Finance Share Price : गोल्ड लोन देने वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) को बड़े बैंको से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसकी वजह यह है कि कोरोना की महामारी शुरू होने केबाद से बैंकों ने भी खुलकर गोल्ड लोन देना शुरू कर दिया है। इसका असर Muthoot Finance पर दिखा है।

मुथूट के कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) गोल्ड लोन की 90 फीसदी हिस्सेदारी है। जून तिमाही में कंपनी का एयूएम तिमाही दर तिमाही आधार पर 575 अरब रुपये से घटकर 562 रुपये पर आ गया है। इसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 960 करोड़ रुपये से घटकर 802 करोड़ रुपये रह गया है।

यह भी पढ़ें : IRCTC का शेयर 4% चढ़ा, रेल टिकट के डेटा को बेचने के लिए निविदा जारी करने के चलते उछाल स्टॉक

जून तिमाही के नतीजों के बाद मुथूट फाइनेंस के शेयर करीब 15 फीसदी तक गिर चुके हैं। कंपनी के शेयरों पर 19 अगस्त (शुक्रवार) को दबाव देखने को मिला। 11:48 बजे शेयर का प्राइस 1.29 फीसदी गिरकर 1,046 रुपये पर चल रहा था। छह महीने में यह शेयर करीब 21 फीसदी टूट चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें