Muthoot Finance Share Price : गोल्ड लोन देने वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) को बड़े बैंको से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसकी वजह यह है कि कोरोना की महामारी शुरू होने केबाद से बैंकों ने भी खुलकर गोल्ड लोन देना शुरू कर दिया है। इसका असर Muthoot Finance पर दिखा है।