Get App

UltraTech Cement और Kesoram Industries की डील पर NCLT ने भी लगाई मुहर, शेयरों में तेजी

UltraTech-Kesoram Deal: केसोराम, बिड़ला शक्ति सीमेंट ब्रांड के तहत सीमेंट की बिक्री करती है। सौदे से अल्ट्राटेक की उत्पादन क्षमता को बढ़ावा मिलेगा और तेजी से बढ़ते पश्चिमी और दक्षिणी बाजारों में इसकी मौजूदगी का विस्तार होगा। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत घटकर 820 करोड़ रुपये रह गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 4:06 PM
UltraTech Cement और Kesoram Industries की डील पर NCLT ने भी लगाई मुहर, शेयरों में तेजी
केसोराम इंडस्ट्रीज, बीके बिड़ला समूह की कंपनी है।

भारत की सबसे बड़ी सीमेंट मेकर अल्ट्राटेक सीमेंट को केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीमेंट कारोबार की खरीद के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) से मंजूरी मिल गई है। यह अधिग्रहण 7,600 करोड़ रुपये में होने वाला है। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने पिछले साल नवंबर में केसोराम के एसेट्स खरीदने के लिए शेयर खरीद समझौते की घोषणा की थी। इस साल मार्च में इस डील को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी मिली थी।

केसोराम इंडस्ट्रीज, बीके बिड़ला समूह की कंपनी है। सौदे के बाद केसोराम इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों को केसोराम के 52 शेयरों के बदले अल्ट्राटेक सीमेंट का एक शेयर मिलेगा। केसोराम का एक शेयर 10 रुपये का है। यह सौदा बिड़ला परिवार के अंदर ही हुआ है। बीके बिड़ला के पोते कुमार मंगलम बिड़ला, आदित्य बिड़ला समूह के प्रमुख हैं।

Kesoram Industries की वर्तमान में कर्नाटक के सेदम और तेलंगाना के बसंतनगर में दो इंटीग्रेटेड सीमेंट यूनिट हैं, जिनकी कुल क्षमता 1.07 करोड़ टन सालाना है। साथ ही सोलापुर, महाराष्ट्र में 6.6 लाख टन सालाना क्षमता का पैकिंग प्लांट भी है। वित्त वर्ष 2022-23 में केसोराम का सीमेंट परिचालन से कारोबार 3,533.75 करोड़ रुपये था।

केसोराम इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक का शेयर चढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें