भारत की सबसे बड़ी सीमेंट मेकर अल्ट्राटेक सीमेंट को केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीमेंट कारोबार की खरीद के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) से मंजूरी मिल गई है। यह अधिग्रहण 7,600 करोड़ रुपये में होने वाला है। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने पिछले साल नवंबर में केसोराम के एसेट्स खरीदने के लिए शेयर खरीद समझौते की घोषणा की थी। इस साल मार्च में इस डील को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी मिली थी।
