Nelco share price : टाटा ग्रुप की कंपनी NELCO सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने दूरसंचार विभाग में इसके लिए आवेदन भी दिया है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल्स के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के संवाददाता असीम मनचंदा ने कहा कि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक Nelco सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा देगी। इसके लिए कंपनी ने GMPCS में VNO ( वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर लाइसेंस ) लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। बता दें कि सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं देने लिए GMPCS लाइसेंस जरूरी होता है।