Get App

Bonus Share Alert: हर शेयर पर मिलेगा एक शेयर फ्री! नेस्ले ने पहली बार बोनस शेयर जारी करने का किया ऐलान

Nestle India Shares: देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनियों में से एक नेस्ले इंडिया (Nestle India) आज 26 जून को एक बड़ा ऐलान कर सकती है। कंपनी के बोर्ड की आज होने वाली बैठक में पहली बार बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। अगर यह मंजूरी मिलती है, तो यह नेस्ले इंडिया के लिस्टिंग के बाद के इतिहास का पहला बोनस इश्यू होगा

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 10:52 AM
Bonus Share Alert: हर शेयर पर मिलेगा एक शेयर फ्री! नेस्ले ने पहली बार बोनस शेयर जारी करने का किया ऐलान
Nestle India Shares: कंपनी ने 19 जून 2025 को 10 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया था

Nestle India Bonus Shares: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड अपने शेयरधारकों को पहली बार बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ने गुरुवार 26 जून को हुई बैठक में 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरधारकों को नेस्ले इंडिया के हर एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर मुफ्त में मिलेंगे। यह कंपनी के इतिहास में पहली बार है जब उसने बोनस शेयर जारी करने का फैसला लिया है। हालांकि, यह प्रस्ताव अभी शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है और इसका रिकॉर्ड डेट जल्द घोषित किया जाएगा।

जनवरी 2024 में हुआ था स्टॉक स्प्लिट

इससे पहले जनवरी 2024 में नेस्ले इंडिया ने अपने शेयरों का विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) किया था। इसके तहत 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर को 1 रुपये के दस शेयरों में बांटा गया था। इस बदलाव के बाद अगर किसी निवेशक के पास 20 शेयर थे, तो अब उनके पास 200 शेयर हो गए हैं। हालांकि शेयरों की कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं हुआ।

डिविडेंड में भी रही कंपनी दरियादिल

स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी ने पांच बार डिविडेंड दिया है और अब तक ₹42.5 प्रति शेयर का भुगतान किया जा चुका है। इससे यह साफ है कि नेस्ले इंडिया अपने लॉन्ग-टर्म निवेशकों को लगातार रिवार्ड करती रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें