17 मार्च के कारोबार में भारतीय बाजार में नए जमाने के इंटरनेट आधारित टेक्नोलॉजी शेयरों में तेजी लौटती दिखी है। US और Hong Kong के बाजारों में टेक शेयरों में आई तेजी से भारतीय बाजारों में भी इस सेक्टर के शेयरों को बल मिला है। आज के कारोबार में NSE पर Zomato, FSN E-Commerce, Fino Payments Bank और PB Fintech के शेयरों में 2-11 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।