Get App

न्यू एज के टेक शेयरों में लौटी तेजी, ग्लोबल स्तर पर टेक शेयरों में आई तेजी से मिला सपोर्ट

आज के कारोबार में NSE पर Zomato, FSN E-Commerce, Fino Payments Bank और PB Fintech के शेयरों में 2-11 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2022 पर 2:49 PM
न्यू एज के टेक शेयरों में लौटी तेजी, ग्लोबल स्तर पर टेक शेयरों में आई तेजी से मिला सपोर्ट
मार्केट एनालिस्टों का कहना है कि अब निवेशक इन टेक शेयरों में कुछ बार्गेन बाइंग करते दिख रहे हैं। क्योंकि रेट में बढ़ोत्तरी के प्रतिकूल प्रभाव को अब तक बाजार काफी हद तक पचा चुका है.

17 मार्च के कारोबार में भारतीय बाजार में नए जमाने के इंटरनेट आधारित टेक्नोलॉजी शेयरों में तेजी लौटती दिखी है। US और Hong Kong के बाजारों में टेक शेयरों में आई तेजी से भारतीय बाजारों में भी इस सेक्टर के शेयरों को बल मिला है। आज के कारोबार में NSE पर Zomato, FSN E-Commerce, Fino Payments Bank और PB Fintech के शेयरों में 2-11 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

गौरतलब है कि NASDAQ 100 इंडेक्स में 16 मार्च को करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। ये तेजी कल यूएसफेड की तरफ से 3 साल में पहली बार किए गए 0.25 फीसदी के रेट हाइक के बावजूद आई थी। बता दें कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के दौरान यूएस फेड ने मार्च 2020 में दरों में भारी कटौती की थी।

Hong Kong के बाजार में भी टेक्नोलॉजी शेयर एक बार फिर फ्लेवर में आते दिखे हैं। चीन की तरफ से एक आधिकारिक बयान आया है कि जिसमें कहा गया है कि चीनी सरकार संकट के दौर से गुजर रहे चीनी शेयर बाजार को सपोर्ट और स्थिरता देने के लिए पूरी कोशिश करेगी। चीन के सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, चीन की सरकार ने कहा है कि वो स्टॉक मार्केट को स्थिर रखने और चीन की कंपनियों के शेयरों की विदेशी लिस्टिंग को पूरा सपोर्ट करेगी। इस खबर के चलते भी आज बाजार में जोश देखने को मिला।

मार्केट एनालिस्टों का कहना है कि अब निवेशक इन टेक शेयरों में कुछ बार्गेन बाइंग करते दिख रहे हैं। क्योंकि रेट में बढ़ोत्तरी के प्रतिकूल प्रभाव को अब तक बाजार काफी हद तक पचा चुका है। एक विदेशी ब्रेकरेज हाउस से जुड़े एनालिस्ट का कहना है कि भारतीय न्यू एज टेक कंपनियों का वैल्यूएशन ग्लोबल टेक कंपनियों के साथ जुड़ा हुआ है। जिसके चलते ग्लोबल बाजारों में इस तरह के टेक स्टॉक्स में आने वाली कोई भी तेजी भारतीय न्यू एज टेक शेयरों में भी तेजी को बल देगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें