Get App

Newgen Software का शेयर 18% क्यों टूटा? जानिए ब्रोकरेज की क्या है राय

Newgen Software share price: न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के शेयरों को ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने Buy की अपनी पिछली रेटिंग से घटाकर अंडरपरफॉर्म कर दिया। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को भी 21 फीसदी घटाकर ₹1500 से ₹1240 कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 21, 2025 पर 6:39 PM
Newgen Software का शेयर 18% क्यों टूटा? जानिए ब्रोकरेज की क्या है राय
Newgen Software के शेयरों में आज 21 जनवरी को 18 फीसदी तक की बड़ी गिरावट देखी गई।

Newgen Software share: न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में आज 21 जनवरी को 18 फीसदी तक की बड़ी गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 16.38 फीसदी टूटकर 1305.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर बिकवाली देखी गई। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 18,315 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1795.50 रुपये और 52-वीक लो 626.05 रुपये है।

Newgen Software पर ब्रोकरेज की राय

न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के शेयरों को ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने Buy की अपनी पिछली रेटिंग से घटाकर अंडरपरफॉर्म कर दिया। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को भी 21 फीसदी घटाकर ₹1500 से ₹1240 कर दिया है। जेफरीज ने अपने नोट में लिखा है कि न्यूजेन के नतीजे उम्मीदों से कम रहे, लेकिन एन्यूटी रेवेन्यू और भारतीय बिजनेस में धीमी ग्रोथ मुख्य नेगेटिव सरप्राइज है।

जेफरीज ने कहा कि हालांकि कंपनी के लिए नए लाइसेंस की जीत मजबूत बनी हुई है, लेकिन लंबे निष्पादन चक्र वार्षिकी/कार्यान्वयन राजस्व में वृद्धि को प्रभावित कर रहे हैं। जेफरीज ने कहा कि भले ही कंपनी नए लाइसेंस हासिल करने में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन लंबे एग्जीक्यूशन सायकल की वजह से एन्यूटी और इम्प्लीमेंटेशन रेवेन्यू की वृद्धि पर नेगेटिव असर पड़ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें