Newgen Software share: न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में आज 21 जनवरी को 18 फीसदी तक की बड़ी गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 16.38 फीसदी टूटकर 1305.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर बिकवाली देखी गई। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 18,315 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1795.50 रुपये और 52-वीक लो 626.05 रुपये है।
