नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट आरईआईटी (Nexus Select Trust REIT) के यूनिट्स यानी शेयरों में शुक्रवार 9 अगस्त को एक बड़ी ब्लॉक डील हुई। इस डील के जरिए REIT के करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी का लेनदेन हुआ। माना जा रहा है कि इस हिस्सेदारी को ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन ने बेचा है। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, नेक्सस REIT के 21.48 करोड़ यूनिट्स को बेचा गया, जो कंपनी की करीब 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। मनीकंट्रोल इस डील में शामिल दोनों पक्षों की तुरंत पहचान नहीं कर सका।