NHPC Stock Price: सरकारी हाइड्रोपावर कंपनी NHPC के शेयर में 21 फरवरी को लगातार तीसरे दिन तेजी है। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से लगभग 3 प्रतिशत तक उछला और BSE पर 82.13 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर फ्लैट लेवल पर 79.85 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले 3 ट्रेडिंग सेशंस में शेयर 9 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। ब्रोकरेज CLSA की ओर से NHPC के शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड करके "हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म" किए जाने के बाद से शेयर में तेजी है। ब्रोकरेज ने पहले भी स्टॉक को "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी थी।