Get App

NHPC Share Price: 3 दिन में 9% उछला सरकारी कंपनी का स्टॉक, 4 साल में हो सकता है डबल

NHPC Stock Price: ताजा बाइंग के बाद NHPC का मार्केट कैप 80400 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई पर शेयर ने अभी तक 118.45 रुपये का पीक देखा है। छ महीनों में कीमत 16 प्रतिशत लुढ़की है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 67.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 21, 2025 पर 6:35 PM
NHPC Share Price: 3 दिन में 9% उछला सरकारी कंपनी का स्टॉक, 4 साल में हो सकता है डबल
NHPC को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 330.13 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है।

NHPC Stock Price: सरकारी हाइड्रोपावर कंपनी NHPC के शेयर में 21 फरवरी को लगातार तीसरे दिन तेजी है। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से लगभग 3 प्रतिशत तक उछला और BSE पर 82.13 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर फ्लैट लेवल पर 79.85 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले 3 ट्रेडिंग सेशंस में शेयर 9 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। ब्रोकरेज CLSA की ओर से NHPC के शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड करके "हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म" किए जाने के बाद से शेयर में तेजी है। ब्रोकरेज ने पहले भी स्टॉक को "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी थी।

हालांकि CLSA ने टारगेट प्राइस 117 रुपये प्रति शेयर रखा है, जो पहले के 120 रुपये के टारगेट से थोड़ा कम है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि अगले 4 सालों में NHPC के शेयरों की कीमत दोगुनी हो जाएगी। CLSA ने यह भी कहा है कि पिछले छह महीनों में NHPC शेयर में आई गिरावट ने निवेशकों को स्टॉक को इकट्ठा करने का एक सस्ता मौका दिया है।

6 महीनों में NHPC शेयर हुआ 16 प्रतिशत सस्ता

ताजा बाइंग के बाद NHPC का मार्केट कैप 80200 करोड़ रुपये हो गया है। BSE पर शेयर ने अभी तक 118.45 रुपये का पीक देखा है। 6 महीनों में कीमत 16 प्रतिशत लुढ़की है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 67.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राज कुमार चौधरी ने मनीकंट्रोल को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि NHPC वित्त वर्ष 2026 के आखिर तक 2,170 मेगावाट की कुल क्षमता वाले हाइड्रो प्रोजेक्ट्स चालू करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें