निफ्टी-50 इंडेक्स में सितंबर 2024 के उसके शिखर से अबतक करीब 13 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च (Citi Research) का मानना है कि निफ्टी 50 इस गिरावट की भरपाई इसी साल कर सकता है और यह दिसंबर 2025 तक दोबारा 26,000 के स्तर तक पहुंच सकता है। यह मौजूदा स्तर से निफ्टी में करीब 13 फीसदी तेजी के अनुमान को दिखाता है। सिटी रिसर्च का मानना है कि शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट ने लार्ज-कैप कंपनियों को निवेशकों के लिए आकर्षक बना दिया है। इन कंपनियों के भाव अब अधिक वाजिब स्तर पर आ गए हैं।