Get App

क्या Nifty-50 इसी साल दोबारा छू सकता है 26,000 का स्तर?

निफ्टी-50 इंडेक्स में सितंबर 2024 के उसके शिखर से अबतक करीब 13 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च (Citi Research) का मानना है कि निफ्टी 50 इस गिरावट की भरपाई इसी साल कर सकता है और यह दिसंबर 2025 तक दोबारा 26,000 के स्तर तक पहुंच सकता है। यह मौजूदा स्तर से निफ्टी में करीब 13 फीसदी तेजी के अनुमान को दिखाता है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 11:43 AM
क्या Nifty-50 इसी साल दोबारा छू सकता है 26,000 का स्तर?
Nifty Target: सिटी का मानना है कि शेयर बाजार की हालिया गिरावट ने लार्ज-कैप कंपनियों को आकर्षक बना दिया है

निफ्टी-50 इंडेक्स में सितंबर 2024 के उसके शिखर से अबतक करीब 13 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च (Citi Research) का मानना है कि निफ्टी 50 इस गिरावट की भरपाई इसी साल कर सकता है और यह दिसंबर 2025 तक दोबारा 26,000 के स्तर तक पहुंच सकता है। यह मौजूदा स्तर से निफ्टी में करीब 13 फीसदी तेजी के अनुमान को दिखाता है। सिटी रिसर्च का मानना है कि शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट ने लार्ज-कैप कंपनियों को निवेशकों के लिए आकर्षक बना दिया है। इन कंपनियों के भाव अब अधिक वाजिब स्तर पर आ गए हैं।

ब्रोकरेज ने कहा कि इसके अलावा, इनकम टैक्स दरों में कटौती, रेपो रेट में कटौती और महंगाई दर में गिरावट की तिकड़ी से उपभोक्ताओं के पास अधिक पैसा बचेगा, जिससे निवेश व खपत को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही सरकार के खर्च (कैपिटल एक्सपेंडिचर) में इस साल बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिससे आर्थिक गतिविधियां तेज हो सकती हैं।

Citi Research किन शेयरों पर बुलिश है?

ब्रोकरेज ने HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीज, HDFC लाइफ, टोरेंट फार्मा और मेकमायट्रिप के शेयरों पर अपनी 'खरीदारी' (Buy) की रेटिंग दोहराई है। वहीं सेक्टोरल मोर्च पर सिटी इस समय बैंकिंग, टेलीकॉम और फार्मा शेयरों पर बुलिश है। दूसरी तरफ वो आईटी, मेटल और कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी काउंटर पर अंडरवेट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें