Get App

NIFTY 50 जा सकती है 25 हजार के पार, UBS ने बताए हैं ये पसंदीदा सेक्टर

UBS का मानना है कि भारत अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच सबसे अच्छी संरचनात्मक विकास की कहानी पेश करता है और राजनीतिक स्थिरता और सहायक सरकारी नीतियों के साथ मिलकर, भारत एक अनुकूल स्थिति में बना हुआ है और एशिया पूर्व-जापान परिसंपत्ति वर्ग की प्राथमिकताओं में इक्विटी के बीच सबसे पसंदीदा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2024 पर 9:54 PM
NIFTY 50 जा सकती है 25 हजार के पार, UBS ने बताए हैं ये पसंदीदा सेक्टर
निफ्टी को लेकर दिया गया है ये टारगेट

Share Market: भारतीय शेयर मार्केट फिलहाल अपने ऑल टाइम हाई पर देखा जा रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इस बीच अब ब्रोकरेज भी निफ्टी पर बुलिश बने हुए हैं और अलग-अलग टारगेट दे रहे हैं। इस बीच यूबीएस विश्लेषक ने अपने भारत मासिक आउटलुक में निफ्टी के लिए 25 हजार के पार का टारगेट दिया है। यूबीएस की ओर से कहा गया है कि भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम मूल्यांकन चक्रीय और संरचनात्मक टेलविंड द्वारा उचित है और बेंचमार्क निफ्टी 50 मार्च 2025 तक 25,200 के स्तर तक पहुंच सकता है।

अनुकूल स्थिति

यूबीएस का मानना है कि भारत अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच सबसे अच्छी संरचनात्मक विकास की कहानी पेश करता है और राजनीतिक स्थिरता और सहायक सरकारी नीतियों के साथ मिलकर, भारत एक अनुकूल स्थिति में बना हुआ है और एशिया पूर्व-जापान परिसंपत्ति वर्ग की प्राथमिकताओं में इक्विटी के बीच सबसे पसंदीदा है।

निफ्टी में तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें