Share Market: भारतीय शेयर मार्केट फिलहाल अपने ऑल टाइम हाई पर देखा जा रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इस बीच अब ब्रोकरेज भी निफ्टी पर बुलिश बने हुए हैं और अलग-अलग टारगेट दे रहे हैं। इस बीच यूबीएस विश्लेषक ने अपने भारत मासिक आउटलुक में निफ्टी के लिए 25 हजार के पार का टारगेट दिया है। यूबीएस की ओर से कहा गया है कि भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम मूल्यांकन चक्रीय और संरचनात्मक टेलविंड द्वारा उचित है और बेंचमार्क निफ्टी 50 मार्च 2025 तक 25,200 के स्तर तक पहुंच सकता है।