Nifty के 20,000 के पार निकल जाने के बाद इनवेस्टर्स अब बैंकिंग स्टॉक्स में कमाई के मौके तलाश रहे हैं। जहां बैंकिंग स्टॉक्स एनालिस्ट्स का ध्यान हासिल करने में कामयाब रहे हैं, वहीं आईटी स्टॉक्स उन्हें खुश करने में नाकाम रहे हैं। निफ्टी 50 इंडेक्स में 11 सितंबर तक सबसे ज्यादा 'बाय' कॉल (खरीदारी की सलाह) बैंकिंग शेयरों में थी। इसके उलट IT Stocks में सबसे ज्यादा 'सेल' कॉल थी। ब्लूमबर्ग के डेटा से यह जानकारी मिली है। बाय सलाह वाले स्टॉक्स की लिस्ट में SBI सबसे ऊपर है। इस स्टॉक पर 47 बाय कॉल्स हैं। इसके बाद HDFC Bank, ICICI Bank और Axis Bank का नंबर है। इनमें से हर स्टॉक पर 45 बाय कॉल हैं।
