Get App

Nifty@20000 : इस सेक्टर के स्टॉक्स में एनालिस्ट्स को दिख रहे मुनाफा कमाने के सबसे ज्यादा मौके

निफ्टी 50 इंडेक्स में 11 सितंबर तक सबसे ज्यादा 'बाय' कॉल (खरीदारी की सलाह) बैंकिंग शेयरों में थी। इसके उलट IT Stocks में सबसे ज्यादा 'सेल' कॉल थी। ब्लूमबर्ग के डेटा से यह जानकारी मिली है। बाय सलाह वाले स्टॉक्स की लिस्ट में SBI सबसे ऊपर है। इस स्टॉक पर 47 बाय कॉल्स हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2023 पर 2:39 PM
Nifty@20000 : इस सेक्टर के स्टॉक्स में एनालिस्ट्स को दिख रहे मुनाफा कमाने के सबसे ज्यादा मौके
बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में बढ़कर 15.4 फीसदी पहुंच गई। इससे एक साल पहले यह 9.7 फीसदी थी। यह जानकारी IDBI Capital ने 11 सितंबर को अपनी रिपोर्ट में दी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आगे क्रेडिट ग्रोथ 12-14 फीसदी के बीच रहेगी।

Nifty के 20,000 के पार निकल जाने के बाद इनवेस्टर्स अब बैंकिंग स्टॉक्स में कमाई के मौके तलाश रहे हैं। जहां बैंकिंग स्टॉक्स एनालिस्ट्स का ध्यान हासिल करने में कामयाब रहे हैं, वहीं आईटी स्टॉक्स उन्हें खुश करने में नाकाम रहे हैं। निफ्टी 50 इंडेक्स में 11 सितंबर तक सबसे ज्यादा 'बाय' कॉल (खरीदारी की सलाह) बैंकिंग शेयरों में थी। इसके उलट IT Stocks में सबसे ज्यादा 'सेल' कॉल थी। ब्लूमबर्ग के डेटा से यह जानकारी मिली है। बाय सलाह वाले स्टॉक्स की लिस्ट में SBI सबसे ऊपर है। इस स्टॉक पर 47 बाय कॉल्स हैं। इसके बाद HDFC Bank, ICICI Bank और Axis Bank का नंबर है। इनमें से हर स्टॉक पर 45 बाय कॉल हैं।

रेलिगेयर ब्रोकिंग में एसवीपी टेक्निकल रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा कि हालांकि मार्केट की इस रैली में सभी सेक्टर का कंट्रिब्यूशन है, लेकिन हमारा मानना है कि इस तेजी को जारी रखने में बैंकिंग स्टॉक्स की भूमिका सबसे अहम होगी।

बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें