Get App

Nifty-Bank Nifty Strategy: 25500 के पार जाएगा निफ्टी? बैंक निफ्टी को लेकर ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी

Nifty-Bank Nifty Strategy: एक कारोबारी दिन पहले यानी 19 सितंबर को निफ्टी 50 ने पहली बार 25600 का लेवल पार किया था और रिकॉर्ड हाई पर चला गया था। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते टूट गया। बैंक निफ्टी भी के रिकॉर्ड हाई के काफी करीब पहुंच गया लेकिन यह भी फिसलकर बंद हुआ। अब सवाल उठता है कि क्या निफ्टी 25500 का लेवल बरकरार रख पाएगा? और क्या बैंक निफ्टी 53500 के लेवल को छू पाएगा?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 20, 2024 पर 7:57 AM
Nifty-Bank Nifty Strategy: 25500 के पार जाएगा निफ्टी? बैंक निफ्टी को लेकर ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी
एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर निफ्टी 25500 के पार पहुंचकर बंद होता है तो 25600 का लेवल फिर दिख सकता है और जब तक ऐसा नहीं होता है, यह 25300 के सपोर्ट लेवल पर एक रेंज में ऊपर-नीचे होगा। वहीं बैंक निफ्टी अगर 53000 के लेवल को बनाए रखता है तो यह 53500 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है। डाउनसाइड इसे 52,800–52,700 पर सपोर्ट मिल रहा है।

Nifty-Bank Nifty Strategy: एक कारोबारी दिन पहले यानी 19 सितंबर को निफ्टी 50 ने पहली बार 25600 का लेवल पार किया था और 25611.95 के रिकॉर्ड हाई पर चला गया था। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते टूटकर यह 25415.80 के लेवल पर आकर बंद हुआ। बैंक निफ्टी की बात करें तो यह भी 19 सितंबर को 53,357.70 के रिकॉर्ड हाई के काफी करीब 53,353.30 तक पहुंच गया था लेकिन यह भी फिसलकर 53,037.60 पर बंद हुआ। अब सवाल उठता है कि क्या निफ्टी 25500 का लेवल बरकरार रख पाएगा? और क्या बैंक निफ्टी 53500 के लेवल को छू पाएगा?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर निफ्टी 25500 के पार पहुंचकर बंद होता है तो 25600 का लेवल फिर दिख सकता है और जब तक ऐसा नहीं होता है, यह 25300 के सपोर्ट लेवल पर एक रेंज में ऊपर-नीचे होगा। वहीं बैंक निफ्टी अगर 53000 के लेवल को बनाए रखता है तो यह 53500 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है। डाउनसाइड इसे 52,800–52,700 पर सपोर्ट मिल रहा है।

Nifty और Bank Nifty के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख (डेरिवेटिव्स एंड टेक्निकल्स, वेल्थ मैनेजमेंट) चंदन टपारिया ने 25,300 और फिर 25,150 के सपोर्ट पर 25.700 और फिर 25,850 के टारगेट के लिए गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी है। अपसाइड इसे 25,700 और 25,850 पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। चंदन का कहना है कि पिछले पांच कारोबारी दिनों से मार्केट 300 प्वाइंट्स की रेंज में ऊपर-नीचे हो रहा है और अधिकतर दिन साइडवेज रहा। हालांकि मार्केट में बुलिश रुझान बना हुआ है और वीकली टाइम फ्रेम में हायर-हाई स्ट्रक्चर बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें