Nifty-Bank Nifty Strategy: एक कारोबारी दिन पहले यानी 19 सितंबर को निफ्टी 50 ने पहली बार 25600 का लेवल पार किया था और 25611.95 के रिकॉर्ड हाई पर चला गया था। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते टूटकर यह 25415.80 के लेवल पर आकर बंद हुआ। बैंक निफ्टी की बात करें तो यह भी 19 सितंबर को 53,357.70 के रिकॉर्ड हाई के काफी करीब 53,353.30 तक पहुंच गया था लेकिन यह भी फिसलकर 53,037.60 पर बंद हुआ। अब सवाल उठता है कि क्या निफ्टी 25500 का लेवल बरकरार रख पाएगा? और क्या बैंक निफ्टी 53500 के लेवल को छू पाएगा?