बाजार में लगातार पांचवे दिन तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी नवंबर का निचला स्तर भी तोड़कर 23700 के नीचे फिसल गया। बैंक निफ्टी की भी रिकवरी की तमाम कोशिशें नाकाम होती नजर आ रही है। India Vix भी 5% ज्यादा उछल गया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने जेएसपीएल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने चार्ट के चमत्कार के लिए एचपीसीएल पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने रैमको सीमेंट्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-