Get App

निफ्टी में लगातार पांचवे दिन बिकवाली का मूड, दिग्गजों ने इन 4 स्टॉक्स पर मोटे मुनाफे के लिए लगाया दांव

Hindustan Aeronautics के स्टॉक में manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 4100 के स्ट्राइक वाली पुट 122 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 200 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 79 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 11:12 AM
निफ्टी में लगातार पांचवे दिन बिकवाली का मूड, दिग्गजों ने इन 4 स्टॉक्स पर मोटे मुनाफे के लिए लगाया दांव
Ramco Cements पर Sharekhan के संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 897 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

बाजार में लगातार पांचवे दिन तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी नवंबर का निचला स्तर भी तोड़कर 23700 के नीचे फिसल गया। बैंक निफ्टी की भी रिकवरी की तमाम कोशिशें नाकाम होती नजर आ रही है। India Vix भी 5% ज्यादा उछल गया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने जेएसपीएल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने चार्ट के चमत्कार के लिए एचपीसीएल पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने रैमको सीमेंट्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Hindustan Aeronautics

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Hindustan Aeronautics स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 4100 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 122 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 200 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 79 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः JSPL

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने JSPL में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि JSPL में 876 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 850 से 835 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 892 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें