Stock market : मार्केट टेक्निकल्स और अपने पसंदीदा ट्रेड आइडिया पर चर्चा करते हुए JM Financial Services के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि हम अपने पेन पीरियड के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं। आने वाले आठ से दस कारोबारी सत्रों में हमें राहत देखने को मिल सकती है। ध्यान देने की बात है कि 13 दिसंबर से शुरू हुए मंदी के नए दौर में रिलायंस ने आउटपरफॉर्म किया है। इसके पहले वाले फेज में रिलायंस ने निफ्टी पर दबाव बनाया था। लेकिन अच्छी बात ये है कि पिछले एक महीने में रिलायंस ने आउटपरफॉर्म किया है। इस स्टॉक में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। ये स्टॉक बाजार को सपोर्ट करता दिख रहा है। ये बाजार के लिए अच्छी बात है। निफ्टी हमें 22700-22800 के आसपास के पैनिक लो से बॉटम बना कर वापसी कर सकता है। यहां से आने वाली रिकवरी में निफ्टी बजट के पहले 24500-25000 के स्तर तक जाता दिख सकता है।