Get App

बजट तक निफ्टी में फिर से 25000 का स्तर मुमकिन, रिलायंस करेगा लीडरशिप-राहुल शर्मा

Nifty trend: राहुल की पोजीशनल ट्रेडरों को सलाह है कि अगले 5-7 दिनों में निफ्टी आपको जिस दिन भी 400-500 अंक नीचे मिले इसमें खरीदारी करें। अगर आप शॉर्ट टर्म ट्रेडर हैं तो इस गिरावट में पुट के जरिए ट्रेड करें। मंथली एक्सपायरी वाला 23000 का पुट ऑप्शन खरीद कर चलें

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 12:34 PM
बजट तक निफ्टी में फिर से 25000 का स्तर मुमकिन, रिलायंस करेगा लीडरशिप-राहुल शर्मा
केमिकल शेयरों में राहुल को नवीन फ्लोरीन में दम नजर आ रहा है। उनका कहना है कि ये स्टॉक भी हमें देर-सबेर 4000 रुपए के ऊपर जाता दिखेगा

Stock market : मार्केट टेक्निकल्स और अपने पसंदीदा ट्रेड आइडिया पर चर्चा करते हुए JM Financial Services के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि हम अपने पेन पीरियड के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं। आने वाले आठ से दस कारोबारी सत्रों में हमें राहत देखने को मिल सकती है। ध्यान देने की बात है कि 13 दिसंबर से शुरू हुए मंदी के नए दौर में रिलायंस ने आउटपरफॉर्म किया है। इसके पहले वाले फेज में रिलायंस ने निफ्टी पर दबाव बनाया था। लेकिन अच्छी बात ये है कि पिछले एक महीने में रिलायंस ने आउटपरफॉर्म किया है। इस स्टॉक में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। ये स्टॉक बाजार को सपोर्ट करता दिख रहा है। ये बाजार के लिए अच्छी बात है। निफ्टी हमें 22700-22800 के आसपास के पैनिक लो से बॉटम बना कर वापसी कर सकता है। यहां से आने वाली रिकवरी में निफ्टी बजट के पहले 24500-25000 के स्तर तक जाता दिख सकता है।

राहुल की पोजीशनल ट्रेडरों को सलाह है कि अगले 5-7 दिनों में निफ्टी आपको जिस दिन भी 400-500 अंक नीचे मिले इसमें खरीदारी करें। अगर आप शॉर्ट टर्म ट्रेडर हैं तो इस गिरावट में पुट के जरिए ट्रेड करें। मंथली एक्सपायरी वाला 23000 का पुट ऑप्शन खरीद कर चलें। लॉन्ग पोजीशन के लिए निफ्टी का रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर होता जा रहा है। बजट बाजार को बूस्ट करने वाला इवेंट होगा।

राहुल ने आगे कहा कि आगे हमें रिलायंस लीडरशिप करता नजर आ सकता है। नतीजों के बाद ये स्टॉक 13000 के रजिस्टेंस को पार करता नजर आया है। धीरे-धीरे रिलायंस हमें 1400 रुपए तक बढ़ता दिख सकता है। आने वाले समय में रिलायंस में 125 अंकों तक की तेजी देखने को मिल सकती है। अगर 1 महीने का नजरिया है तो रिलायंस में खरीदारी करें।

राहुल का कहना है कि आईटी शेयरों में बिकवाली के सौदे लेकर कमाई की जा सकती है। कोफोर्ज में 8500 रुपए का सपोर्ट टूट गया है। नीचे में इस स्टॉक में 8200 रुपए तक के टारगेट हासिल हो सकते हैं। इस स्टॉक के 8656 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ शॉर्ट करके चल सकते हैं। या फिर इसे 8400 पुट ऑप्शन में खरीदारी कर सकते हैं। बाजार में इस समय लॉन्ग-शॉर्ट अप्रोच रखने की सलाह होगी क्योंकि ये अभी भी मुश्किलों से बाहर नहीं है। आने वाले कारोबारी सत्रों में आईटी में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें