Get App

23000 के ऊपर बंद होने पर निफ्टी में 30000 का स्तर मुमकिन, बाजार में बरसेगा बेहिसाब पैसा- सुशील केडिया

सुशील केडिया गिरावट के बाद खरीदारी के कई सारे मौके बने हैं। बिकवाली की रणनीति अब ज्यादा कारगर नहीं होगी। यहां से बाजार घूम सकता है और खरीदारी बढ़ सकती है। एफएंडओ के 220 से ज्यादा स्टॉक ऐसे हैं जो जोरदार तेजी के लिए तैयार है। इस तेजी में 20-30 फीसदी रिटर्न देने वाले स्टॉक अंडरपरफार्मर होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 2:46 PM
23000 के ऊपर बंद होने पर निफ्टी में 30000 का स्तर मुमकिन, बाजार में बरसेगा बेहिसाब पैसा- सुशील केडिया
सुशील केडिया का कहना है कि ऑटो सेक्टर में अब सारे के सारे टू व्हीलर शेयरों में अल्ट्रा आउट परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। लोकिन ऑटो में M&M से दूर रहेंगे

मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया का कहना है कि वे निफ्टी के 30,000 का लक्ष्य हासिल करने के अपनी बात पर अभी भी कायम हैं। उनका कहना है कि निफ्टी के फिर से 23,000 के ऊपर बंद होने पर वो 30,000 के लक्ष्य का इंतजार करेंगे। उसके बाद निफ्टी 32000 तक भी जा सकता है। सुशील की राय है कि बाजार में इस समय बिकवाली करके कमाई के मौके नहीं हैं। बिकवाली करके 5 फीसदी से ज्यादा कमाई नहीं हो सकती है।

सुशील केडिया गिरावट के बाद खरीदारी के कई सारे मौके बने हैं। बिकवाली की रणनीति अब ज्यादा कारगर नहीं होगी। यहां से बाजार घूम सकता है और खरीदारी बढ़ सकती है। एफएंडओ के 220 से ज्यादा स्टॉक ऐसे हैं जो जोरदार तेजी के लिए तैयार है। इस तेजी में 20-30 फीसदी रिटर्न देने वाले स्टॉक अंडरपरफार्मर होंगे। तमाम शेयरों में 70-80 तक रिटर्न देखने को मिलेगा।

सुशील केडिया का कहना है कि ऑटो सेक्टर में अब सारे के सारे टू व्हीलर शेयरों में अल्ट्रा आउट परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। लेकिन ऑटो में M&M से दूर रहेंगे। टाटा मोटर्स में 1200 रुपए का स्तर मुमकिन है। सीमेंट में इस समय सुशील की दो सबसे बेहतर पिक्स ACC और AMBUJA सीमेंट हैं। इन दोनों शेयरों में जो भी कोहरा मचना था मच चुका है। अब यहां से इनमें डबल होने के चांस नजर आ रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें