मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया का कहना है कि वे निफ्टी के 30,000 का लक्ष्य हासिल करने के अपनी बात पर अभी भी कायम हैं। उनका कहना है कि निफ्टी के फिर से 23,000 के ऊपर बंद होने पर वो 30,000 के लक्ष्य का इंतजार करेंगे। उसके बाद निफ्टी 32000 तक भी जा सकता है। सुशील की राय है कि बाजार में इस समय बिकवाली करके कमाई के मौके नहीं हैं। बिकवाली करके 5 फीसदी से ज्यादा कमाई नहीं हो सकती है।