Citi Research on marke : बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी सितंबर 2024 में दर्ज अपने ऑलटाइम हाई से लगभग 13 फीसदी टूट चुका है। हालांकि,अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज सिटी रिसर्च का मानना है कि दिसंबर 2025 तक यह फ्रंटलाइन इंडेक्स 26,000 के स्तर पर पहुंच जाएगा, यानि दिसंबर तक इसमें मौजूदा स्तरों से 13 फीसदी की तेजी का संकेत है। सिटी का मानना कि बाजार में इस समय हेल्दी करेक्शन देखने को मिल रहा। इस करेक्शन के चलते लार्ज-कैप काउंटरों का वैल्यूएशन बेहतर हो गया है। इसके अलावा, सिटी रिसर्च का यह भी कहना है कि इनकम टैक्स और रेपो दर में कटौती के साथ ही महंगाई में गिरावट से खपत को बढ़ावा मिलेगा। सार्वजनिक पूंजीगत व्यय भी दिसंबर 2024 से लगातार बढ़ रहा है, यह भी बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है।
