Get App

Nifty gains : निफ्टी में लगातार छठे दिन बढ़त, भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीद बढ़ी, इन अहम लेवल्स पर रहे नजर

Market today : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भारत के लिए अच्छी टिप्पड़ी से बाजारों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसे निफ्टी 50 इंडेक्स में लगातार छठे दिन बढ़त देखने को मिल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 10:10 AM
Nifty gains : निफ्टी में लगातार छठे दिन बढ़त, भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीद बढ़ी, इन अहम लेवल्स पर रहे नजर
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा कि निफ्टी पर पॉजिटिव लेकिन सतर्क नजरिया बनाए रखें और आगे के संकेतों के लिए बैंकिंग और आईटी कंपनियों के प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखें

Stock market news : भारत और अमेरिका के बीच राजनयिक तनाव कम होने की उम्मीदों दम पर बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में बुधवार,10 सितंबर को लगातार छठे सत्र में बढ़त देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ टैरिफ वार्ता फिर से शुरू होने वाली है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "बहुत अच्छा दोस्त" भी बताया है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार ने आगाह करते हुए कहा "आज बाज़ार के लिए एक बड़ी पॉजिटिव बात राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत-अमेरिका संबंधों को बेहतर बनाने की पहल और प्रधानमंत्री मोदी की उस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया है। हालांकि, पिछले अनुभवों से बाज़ार को राष्ट्रपति ट्रंप का आकलन उनके कार्यों से करना चाहिए,न कि उनके शब्दों से।"

सुबह 9:30 बजे के आसपास सेंसेक्स 350.52 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 81,451.84 पर और निफ्टी 106.10 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 24,974.70 पर कारोबार कर रहा था। लगभग 1728 शेयरों में तेजी दिख रही थी। 595 शेयरों में गिरावट थी और 168 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

सेक्टरवार देखें तो आईटी शेयरों में सबसे ज़्यादा तेज़ी देखने को मिल रही है। बैंकिंग, मेटल, तेल और गैस शेयरों में भी कुछ तेज़ी है। जबकि ऑटो सेक्टर में गिरावट दिख रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें