Chartist Talks : वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स (Waves Strategy Advisors) के फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव आशीष कयाल का कहना है कि ब्रेकआउट देखने से पहले ही वे आईटी इंडेक्स को लेकर बुलिश थे। आईटी शेयरों के भाव बिल्कुल उम्मीद के मुताबिक बढ़ रहे हैं। आईटी इंडेक्स में यहां से और तेजी आ सकती है। आगे ये बाजार की तेजी में बैंकिंग इंडेक्स को पीछे छोड़ते हुए लीडिंग पोजीशन में नजर आ सकता है। मनीकंट्रोल से हुए बातचीत में आशीष कयाल ने आगे कहा कि निफ्टी आईटी 31800 के करीब कारोबार कर रहा है। 33400 के पिछले स्विंग हाई को पार करने के बाद इंडेक्स ऊपर की तरफ 36000 के स्तर तक जा सकता है।
