पीएल कैपिटल की ताजे इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर बुल्स मजबूत वापसी करते हैं, तो निफ्टी 50 अगले 12 महीनों में 29,000 के पार जा सकता है। ब्रोकरेज ने अपने बुल केस टारगेट को बढ़ाकर 29,260 कर दिया है। जबकि इसका पिछला पूर्वानुमान 28,564 का था। पीएल कैपिटल का अनुमान है कि बेस केस की स्थिति में भी निफ्टी 27,867 तक पहुंच सकता है, जो पहले के 26,820 के अनुमान से ज्यादा है। हालांकि, मंदी की स्थिति में निफ्टी 25,080 तक गिर सकता है।