Get App

22,000 के स्तर तक गिर सकता है निफ्टी, IT और फार्मा सेक्टर देंगे शानदार रिटर्न: पंकज मुरारका

शेयर बाजार में पिछले 2 दिनों से अच्छी तेजी देखी जा रही है। लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी भी मार्केट का आउटलुक कमजोर बना हुआ है। इस गिरावट के बीच कौन सा स्टॉक खरीदें और क्यों निफ्टी के अभी भी गिरकर 22,000 से 22,500 तक जाने की आशंका बनी हुई है? इन सबको लेकर हमने बात की जानेंगे रेनेसां इनवेस्टमेंट मैनेजर के फाउंडर, पंकज मुरारका से।

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 02, 2024 पर 6:39 PM
22,000 के स्तर तक गिर सकता है निफ्टी, IT और फार्मा सेक्टर देंगे शानदार रिटर्न: पंकज मुरारका
पंकज मुरारका, रेनेसां इनवेस्टमेंट मैनेजर के फाउंडर

शेयर बाजार में पिछले 2 दिनों से अच्छी तेजी देखी जा रही है। लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी भी मार्केट का आउटलुक कमजोर बना हुआ है। इस गिरावट के बीच कौन सा स्टॉक खरीदें और क्यों निफ्टी के अभी भी गिरकर 22,000 से 22,500 तक जाने की आशंका बनी हुई है? इन सबको लेकर हमने बात की जानेंगे रेनेसां इनवेस्टमेंट मैनेजर के फाउंडर, पंकज मुरारका से।

सबसे पहले जानते हैं कि मार्केट फिलहाल किस दिशा में जा रहा है? पंकज मुरारका का मानना है कि हम इस समय एक बुल मार्केट के बीच में हैं। यह बुल कोराना महामाररी के साथ मार्च 2020 में शुरू हुआ था और अब यह तेजी अपने पांचवें साल में है। लेकिन, शॉर्ट टर्म में मार्केट अब फंडामेंटल्स से हटकर थोड़ा आगे निकल चुका है।

उन्होंने कहा कि, "सरकार ने इस साल की पहले छमाही में चुनावों की वजह से कम खर्च किया। इसलिए, काफी व्यापारिक गतिविधियां ठप हो गई। इसका असर बाजार पर भी दिखा। लेकिन अब दूसरी छमाही में खर्च बढ़ने की संभावना है।" पंकज मुरारका ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में लगभग छह तिमाहियों से मंदी देखी जा रही है और शहरी इलाकों का कंज्म्शन ग्रोथ भी धीमा हुआ है। यह बताता है कि भारतीय इकॉनमी इस समय एक साइक्लिकल स्लोडाउन के दौर में है और उनके हिसाब से यह स्लोडाउन अगले 3-4 तिमाहियों तक जारी रह सकती है।

अब बात करते हैं इस स्लोडाउन के अर्निंग्स ग्रोथ पर असर की। पंकज मुरारका ने कहा कि इस साल की शुरुआत में, अर्निंग्स ग्रोथ का अनुमान 14% था। लेकिन अब इस वित्त वर्ष के अंत तक यह घटकर सिर्फ 7% तक सिमट सकता है। उन्होंने कहा कि इसके चलते बाजार अब कुछ समय तक कंसॉलिडेशन के दौर से गुजर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें