Market Trend : मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए JM Financial Services के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि बाजार इस समय कंसोलीडेशन मोड में है। अच्छी बात ये है कि मिडकैप ने नया हाई लगाया है। इसका मतलब ये है कि बाजार में जोखिम उठाने की क्षमता अभी बनी हुई है। एक या दो दिन में बाजार में कंसोलीडेशन पूरा हो सकता है। अगर निफ्टी का वीकली सेटअप देखें तो 25222 का स्तर काफी बड़े रेजिस्टेंस का काम कर रहा था। अब ये सपोर्ट बन चुका है। इस हफ्ते हमें निफ्टी हमें 25800 -26000 की ओर जाता दिख सकता है। ऐसे में बाजार में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाने की सलाह होगी। निफ्टी का रिस्क-रिवॉर्ड लॉग्स के लिए अनुकूल है।