Get App

अक्टूबर में निफ्टी छू सकता है 27000 का स्तर, आईटी शेयरों की अगुवाई में बाजार तेजी के घोड़े पर होगा सवार

Market outlook : राहुल शर्मा को लगता है कि जिस हिसाब से मजबूत रोलओवर देखने को मिला है और इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में जिस हिसाब से एफआईआई की मजबूत लॉन्ग पोजीशन है उसे देखते हुए रिटेल या एचएनआई कटेगरी अभी भी शॉर्ट खड़ा हुआ है। इसको देखते हुए संकेत मिल रहा है कि बाजार का पिछले महीने का मोमेंटम अक्टूबर महीने में भी कायम रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 5:36 PM
अक्टूबर में निफ्टी छू सकता है 27000 का स्तर, आईटी शेयरों की अगुवाई में बाजार तेजी के घोड़े पर होगा सवार
Stock picks : एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि बाजार जब भी दबाव में आता है एफएमसीजी उसको सहारा देता है। राहुल ने कहा कि उनके इस सेक्टर में डॉबर का इंडिविजुअल सेटअप काफी अच्छा लग रहा है

Stock market : आज बिग मार्केट वाइसेज में बाजार के टेक्निकल्स पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े जेएम फाइनेंसियल सर्विसेज (JM Financial Services) के डायरेक्टर & हेड रिसर्च राहुल शर्मा। राहुल ने कहा कि बाजार में उनकी उम्मीद के मुताबिक ही करेक्शन शुरू हो चुका। बैंक शेयरों में मुनाफावसूली आई है। अब हमें बैंक से शिफ्ट होकर मेटल, फार्मा और आईटी पर फोकस करना चाहिए। इन तीनों में आप सेक्टर रोटेशन करके चल सकते हैं।

निफ्टी में 25650 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की सलाह

राहुल ने आगे कहा कि जहां तक निफ्टी का सवाल है तो निफ्टी ने सितंबर में बहुत ही बेहतरीन एक्सपायरी दी है। अब एक छोटा करेक्शन आना स्वाभाविक था। इस गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में मुनाएं। निफ्टी के लिए 25800-25900 के आसपास अच्छा सपोर्ट है। यहां से फिर वापसी होती दिख सकती है। लॉन्ग पोजीशंस के लिए 25650 का स्टॉप लॉस लगाएं।

निफ्टी में 27000 का स्तर भी मुमकिन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें