Stock market : आज बिग मार्केट वाइसेज में बाजार के टेक्निकल्स पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े जेएम फाइनेंसियल सर्विसेज (JM Financial Services) के डायरेक्टर & हेड रिसर्च राहुल शर्मा। राहुल ने कहा कि बाजार में उनकी उम्मीद के मुताबिक ही करेक्शन शुरू हो चुका। बैंक शेयरों में मुनाफावसूली आई है। अब हमें बैंक से शिफ्ट होकर मेटल, फार्मा और आईटी पर फोकस करना चाहिए। इन तीनों में आप सेक्टर रोटेशन करके चल सकते हैं।
