Nifty ने 28 जून को ऑल टाइम हाई बनाया। 143 कारोबारी सत्रों के बाद निफ्टी ने ऊंचाई के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इससे पहले निफ्टी ने 1 दिसंबर, 2023 को हाई टाइम हाई बनाया था। 1:50 बजे निफ्टी 1.68 फीसदी उछाल के साथ 19,005 पर था। एक तरफ इनवेस्टर्स निफ्टी के नया ऑल-टाइम बनाने का जश्न मना रहे हैं तो दूसरी तरफ वे मार्केट की आगे की चाल के बारे में जानना चाहते हैं। वे जानना चाहते हैं कि निफ्टी की चाल आने वाले महीनों में कैसी रहेगी। मनीकंट्रोल ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए कुछ एक्सपर्ट्स से बात की।