Nifty Outlook: निफ्टी का बुधवार को गणेश चतुर्थी की छुट्टी से पहले मंगलवार को काफी कमजोर प्रदर्शन रहा। यह कमजोर शुरुआत के बाद 24,800 के अहम सपोर्ट लेवल से नीचे फिसल गया और 50-दिन के EMA से भी नीचे बंद हुआ। कारोबार खत्म होने तक इंडेक्स 256 अंक टूटकर 24,712 पर आ गया, जो 14 अगस्त के बाद का सबसे निचला स्तर है।