Get App

Nifty Outlook and Strategy : दमदार GDP आंकड़ों ने बाजार में भरा जोश, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Stock market news: आज PSU बैंक और कैपिटल मार्केट शेयरों में रफ्तार देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। साथ ही ऑटो, मेटल, डिफेंस और NBFCs शेयरों में भी तेजी है। लेकिन हेल्थकेयर और FMCG पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 11:52 AM
Nifty Outlook and Strategy : दमदार GDP आंकड़ों ने बाजार में भरा जोश, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
Nifty Trend : उम्मीद है कि इस हफ्ते निफ्टी 26,700 से 25,600 की रेंज में मिले-जुले से पॉज़िटिव रुझान के साथ ट्रेड करेगा। वीकली रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) अपनी रेफरेंस लाइन से ऊपर बना हुआ है

Nifty Strategy : दमदार GDP आंकड़े से बाजार में जोश देखने को मिल रही है। निफ्टी 80 अंकों की तेजी के साथ 26,300 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी आज पहली बार 60,100 के पार निकला है। साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। सिल्वर में जोरदार तेजी से हिंदुस्तान जिंक भागा है। आज ये शेयर करीब 3 फीसदी चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार है। वहीं मुथुट फाइनेंस लाइफ हाई पर है। साथ ही नवीन फ्लोरीन में रौनक है। भारती एयरटेल, इंडस टावर्सस वेदांता और पेटीएम भी भागे हैं।

आज PSU बैंक और कैपिटल मार्केट शेयरों में रफ्तार देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। साथ ही ऑटो, मेटल, डिफेंस और NBFCs शेयरों में भी तेजी है। लेकिन हेल्थकेयर और FMCG पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है।

निफ्टी पर टेक्निकल व्यू

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि हाल के चार्ट पैटर्न बताते हैं कि बड़ा अपट्रेंड बना हुआ है। उनके मुताबिक हफ्ते की शुरुआत में गिरावट या फ्लैट ओपनिंग हो सकती है, लेकिन इसके बने रहने की उम्मीद नहीं है। उन्हें उम्मीद है कि निफ्टी शुरुआत में 26,460–26,550 की ओर बढ़ेगा, जिसके बाद 26,900–27,200 अगला टारगेट होगा। नीचे की तरफ,26,090 से नीचे गिरने पर 25,860/25,700 या 25,300 का लेवल भी दिख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें