Nifty Strategy : दमदार GDP आंकड़े से बाजार में जोश देखने को मिल रही है। निफ्टी 80 अंकों की तेजी के साथ 26,300 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी आज पहली बार 60,100 के पार निकला है। साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। सिल्वर में जोरदार तेजी से हिंदुस्तान जिंक भागा है। आज ये शेयर करीब 3 फीसदी चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार है। वहीं मुथुट फाइनेंस लाइफ हाई पर है। साथ ही नवीन फ्लोरीन में रौनक है। भारती एयरटेल, इंडस टावर्सस वेदांता और पेटीएम भी भागे हैं।
