Market this week: लगातार पांच कारोबारी दिनों तक ग्रीन जोन में बंद होने के बाद घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) के लिए यह काफी हफ्ता पांच महीने में सबसे मजबूत रहा। इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी 2% मजबूत हुए हैं जोकि पांच महीने में सबसे अधिक है और इस बढ़त के साथ इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज ने लगातार दो हफ्तों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। इस ब्रोड लेवल पर खरीदारी से सपोर्ट मिला और सभी सेक्टर के इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए। आज की बात करें तो बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 84.11 प्वाइंट्स यानी 0.10% के उछाल के साथ 84,562.78 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.90 प्वाइंट्स यानी 0.12 की बढ़त के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक आज 135.60 प्वाइंट्स यानी 0.23% की बढ़त के साथ 58,157.55 पर बंद हुआ है।
