Get App

Market this week: Nifty और Sensex का पांच महीने में सबसे शानदार हफ्ता, टूटा गिरावट का सिलसिला

Market this week: लगातार दो हफ्ते से टूट रहे मार्केट में इस हफ्ते रौनक आई। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) न सिर्फ इस हफ्ते ग्रीन जोन में बंद हुए बल्कि इसमें पांच महीने की सबसे तगड़ी तेजी आई। चेक करें कि सेक्टरवाइज और स्टॉकवाइज क्या स्थिति रही, कौन-से स्टॉक्स टॉप गेनर या टॉप लूजर्स रहे?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 6:18 PM
Market this week: Nifty और Sensex का पांच महीने में सबसे शानदार हफ्ता, टूटा गिरावट का सिलसिला
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 84.11 प्वाइंट्स यानी 0.10% के उछाल के साथ 84,562.78 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.90 प्वाइंट्स यानी 0.12 की बढ़त के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ है।

Market this week: लगातार पांच कारोबारी दिनों तक ग्रीन जोन में बंद होने के बाद घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) के लिए यह काफी हफ्ता पांच महीने में सबसे मजबूत रहा। इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी 2% मजबूत हुए हैं जोकि पांच महीने में सबसे अधिक है और इस बढ़त के साथ इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज ने लगातार दो हफ्तों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। इस ब्रोड लेवल पर खरीदारी से सपोर्ट मिला और सभी सेक्टर के इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए। आज की बात करें तो बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 84.11 प्वाइंट्स यानी 0.10% के उछाल के साथ 84,562.78 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.90 प्वाइंट्स यानी 0.12 की बढ़त के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक आज 135.60 प्वाइंट्स यानी 0.23% की बढ़त के साथ 58,157.55 पर बंद हुआ है।

सेक्टरवाइज कैसा रहा रुझान?

इस कारोबारी हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2-2% मजबूत हुए जबकि मिडकैप इंडेक्स में मामूली तेजी आई। वहीं डिफेंस और आईटी शेयरों ने इस हफ्ते तगड़ा जोश दिया। डिफेंस सेक्टर इंडेक्स करीब 4% उछल गया और इस हफ्ते का टॉप गेनर रहा। निफ्टी 50 की बात करें तो एशियन पेंट्स, इंडिगो की इंटरग्लोब एविएशन और एचसीएलटेक समेत इसके 35 स्टॉक्स ग्रीन रहे। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 50 के ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और अपोलो हॉस्पिटल्स जैसे स्टॉक्स में इस हफ्ते में सबसे अधिक गिरावट रही। ब्रोडर मार्केट मे बात करें तो समवर्धन मदरसन, मुथूट फाइनेंस, वोडाफोन आइडिया और नाल्को मिडकैप के टॉप गेनर रहे।

आज क्यों रही उठा-पटक?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें