Get App

Nifty में लगातार 13 दिनों की तेजी के बाद एनालिस्ट्स ने निवेशकों को किया सावधान

एनालिस्ट्स का कहना है कि हालिया तेजी इस बात का संकेत हैं कि मार्केट्स पर पॉजिटिव खबरों का असर पड़ चुका है। ऐसे में मार्केट में करेक्शन दिख सकता है। लेकिन, लंबी अवधि के लिहाज से मार्केट का आउटलुक मजबूत लग रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2024 पर 4:06 PM
Nifty में लगातार 13 दिनों की तेजी के बाद एनालिस्ट्स ने निवेशकों को किया सावधान
निफ्टी 13 अगस्त से 2 सितंबर तक लगातार चढ़ा है।

निफ्टी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। यह सूचकांक लगातार 13 दिन चढ़कर बंद हुआ है। 50 शेयरों वाला यह सूचकांक 13 अगस्त से 2 सितंबर तक लगातार चढ़ा है। इस दौरान यह करीब 5 फीसदी उछला है। इससे पहले का रिकॉर्ड अक्तूबर 2007 का है, जब निफ्टी लगातार 11 दिन चढ़ा था। ब्रोकरेज फर्म सैमको सिक्योरिटीज ने इस बारे में एक रिपोर्ट पेश की है। उसने पहले के ऐसे मामलों के बारे में बताया है, जब निफ्टी लगातार 8 दिन से ज्यादा चढ़ने के साथ ऑल-टाइम हाई के एक फीसदी के दायरे में बना रहा।

2007 में निफ्टी लगातार 11 दिन चढ़ा था

ऐतिहासिक रूप से एक महीने का फॉरवर्ड रिटर्न 3 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। यह इस बात का संकेत है कि इस तरह की तेजी के बाद थोड़े समय के लिए मार्केट में गिरावट आती है। इससे पहले निफ्टी 2007 में लगातार 11 दिन चढ़ा था। उसके बाद एक महीना, 2 महीने और 3 महीने का फॉरवर्ड रिटर्न क्रमश: 14 फीसदी, 13 फीसदी और 18 फीसदी था।

मार्केट की तेजी में देशी और विदेशी फैक्टर का हाथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें