Get App

आईटी शेयरों के दम पर Nifty पहली बार 22000 के पार बंद, अब आगे ये है रुझान

घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स आज नई ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए हैं। मार्केट को आज आईटी शेयरों में तेजी का तगड़ा सपोर्ट मिला और इनके शेयरों में दिसंबर 2023 तिमाही के अनुमान से बेहतर नतीजे के चलते आई। BSE Sensex आज पहली बार 73 हजार और Nifty50 पहली बार 22 हजार के पार बंद हुआ है। जानिए मार्केट में अब आगे क्या रुझान है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 15, 2024 पर 4:59 PM
आईटी शेयरों के दम पर Nifty पहली बार 22000 के पार बंद, अब आगे ये है रुझान
ब्रोकरेज ICICI सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स का कहना है कि आने वाले हफ्तों में निफ्टी 22300 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है। हालांकि ब्रोकरेज ने वोलैटिलिटी को लेकर चेताया भी है लेकिन यह भी कहा कि इसे निगेटिव रूप में नहीं लेना चाहिए।

घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स आज नई ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए हैं। मार्केट को आज आईटी शेयरों में तेजी से तगड़ा सपोर्ट मिला और इनके शेयरों में दिसंबर 2023 तिमाही के अनुमान से बेहतर नतीजे के चलते आई। BSE Sensex आज पहली बार 73 हजार और Nifty50 पहली बार 22 हजार के पार बंद हुआ है। कारोबारी दिन की समाप्ति पर सेंसेक्स 1.05 फीसदी की मजबूती के साथ 73327.94 और निफ्टी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 22097.45 पर है। अब आगे की बात करें तो एनालिस्ट्स का मानना है कि निफ्टी अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 22300 पर पहुंच सकता है।

Nifty पर एक्सपर्ट्स का क्या है रुझान

ब्रोकरेज ICICI सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स का कहना है कि आने वाले हफ्तों में निफ्टी 22300 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है। हालांकि ब्रोकरेज ने वोलैटिलिटी को लेकर चेताया भी है लेकिन यह भी कहा कि इसे निगेटिव रूप में नहीं लेना चाहिए। ब्रोकरेज ने निवेशकों को बेहतर क्वालिटी वाले शेयरों का पोर्टफोलियो तैयार करने को कहा है। एक और ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) वैशाली पारेख का भी मानना है कि निफ्टी 22300 की तरफ बढ़ रहा है और फ्रंटलाइन स्टॉक्स की इस तेजी में बड़ी भागीदारी रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें