Get App

Nifty ने तोड़ा 2 सालों की सबसे लंबी तेजी का सिलसिला, इन 4 वजहों से आज लुढ़का शेयर बाजार

Stock Market: करीब 2 महीनों की कमजोरी के बाद अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में आई हालिया तेजी ने शेयर बाजार के तेजड़ियों को थोड़ा हैरान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2022 पर 3:07 PM
Nifty ने तोड़ा 2 सालों की सबसे लंबी तेजी का सिलसिला, इन 4 वजहों से आज लुढ़का शेयर बाजार
भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार 19 अगस्त को मुनाफावसूली के चलते गिरावट देखी गई

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार 19 अगस्त को मुनाफावसूली और ग्लोबल इक्विटी मार्केट में कमजोर रुख के चलते गिरावट देखी गई। इसके साथ ही शेयर बाजार में लगतार 8 दिनों से चला आ रहा तेजी का सिलसिला भी आज टूट गया। यह पिछले 2 सालों में पहली बार था, जब बाजार लगातार 8 दिन बढ़त के साथ बंद हुआ।

दोपहर 2:30 बजे के करीब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 0.92 फीसदी या 557.51 अंक गिरकर 59,740.49 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) इंडेक्स 0.95 फीसदी या 170.75 अंक गिरकर 17,785 के स्तर पर आ गया था।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट, वीके विजयकुमार ने बताया, "बाजार में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से निफ्टी जून के अपने निचले स्तर से 18% ऊपर चढ़ गया। हालांकि अब यहां से इस मोमेंटम को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल कुछ मुनाफावसूली और पैसों को फिक्स्ड इनकम में ट्रांसफर करने को एक छोटी-अवधि की रणनीति के तौर पर देखा जा सकता है।"

आइए जानते हैं कि आज बाजार में किन वजहों से गिरावट आई-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें